आग से जलना (Burning),उपाय – घरेलु इलाज

Spread the love

आग से जलना (Burning),उपाय – घरेलु इलाज:- दोस्तों आग से जल जाने पर आप क्या क्या घरेलु उपाय कर सकते है आज हम इस आर्टिकल में पढ़ेंगे अगर आपको ये उपयोगी लगे तो शेयर करे

ब्लड प्रेशर कम करने के घरेलू उपाय भी पढ़ सकते है

आग से जलना (Burning),उपाय – घरेलु इलाज

  • आग से जल जाने पर निचे दिए गए उपाय करें-
  • अगर आग का प्रभाव भीतरी मांस तक न हो, तो प्रभावित हुवे अंग अथवा सरीर के भाग को तुरंत जल में डुबा लें। एक से दो घंटे तक जल में डुबाने से न तो जलन होगी, न फफोले पड़ेंगें एवं न ही दर्द होगा। जल ठंडा होना चाहिए एवं हर आधे घंटे बाद पानी बदलते रहना चाहिए।
    गर्मी का मौसम हो तो जल में बर्फ भी डाल सकते है।
    अगर अधिक जला हुआ हो एवं आग का असर भीतरी मांस तक हो तो जल न डालें।
  • शरीर पर नारियल का तेल लगाएं।
    अगर त्वचा सतिग्रस्त गई हो और जल गयी हो तो स्वच्छ वस्त्र (गॉज आदि) को नारियल के तेल में भिगोकर प्रभावित अंग पर जरूर लगाए।
  • अगर घाव बन गए हों, तो उबाल कर ठंडे किए हुए जल में सुहागा घोल कर उस घोल से घावों को धोएं। सुहागे एवं जल का अनुपात 1 : 20 हो। घावों को धोकर सुखाकर नारियल का तेल लगाएं।
  • जले हुए स्थान पर शहद का लेप करने से भी जल्दी ही आराम मिलता है।
  • नारियल का तेल एवं चून का निथरा हुआ जल बराबर मात्रा में मिला कर जले हुए भाग पर लेप करें।
  • हींग को जल में घोलकर साफ रूई से तुरंत ही जले हुए भाग पर लगाएं। इसके बाद उबाल कर ठंडे किए हुए जल में हींग का घोल बना कर रख लें एवं हर तीन-चार घंटे बाद लगाते रहें।

दोस्तों ये घरेलु इलाज के साथ साथ डॉक्टर की परामर्श जरूर ले धन्यवाद्

MORE

Leave a Comment