21+ Best Anmol Vachan In Hindi | प्रेरणादायक अनमोल विचारों का संग्रह

Spread the love

अपने कर्मों (karma) से डरो, God से नहीं क्योंकि God माफ कर देता है पर कर्म नहीं । Anmol vachan in hindi – आज हम इस पोस्ट में बेहतरीन प्रेरणादायक अनमोल वचन को पोस्ट किया है। जीवन में जोश एवं उमंग को भरने वाले बेहतरीन विचारो का संग्रह।

Anmol Vachan In Hindi : बेहतरीन प्रेरणादायक अनमोल विचारों का संग्रह

100+ Best Motivational Quotes in Hindi with Images

  • anmol vachan in hindi for students
  • anmol vachan in hindi status
  • anmol vachan in hindi for school students
  • अनमोल वचन इन हिंदी इमेज
  • प्रेरणादायक अनमोल वचन
  • सबसे अच्छे अनमोल वचन
  • पांच अनमोल वचन
  • अनमोल वचन शायरी
  • suvichar in hindi
  • motivational quotes in hindi
anmol vachan in hindi for students

दोस्तों हर तरह के सुन्दर विचारो, सुविचारों का विशाल संग्रह आपको हमारे ब्लॉग पर ही मिलेंगे। ।

Best Anmol Vachan In Hindi With Images & Text – अनमोल वचन

Anmol vachan in hindi

संसार जरूरत के नियम पर चलता है,

सर्दियों में जिस सूरज का इंतज़ार होता है,

उसी सूरज का गर्मियों में तिरस्कार भी होता है।

Anmol vachan in hindi

आपकी कीमत तब होती है जब आपकी जरूरत होगी !!

बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों.. परन्तु उनका लगातार बरसना

बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है…

anmol vachan in hindi status

उसी तरह हमारे छोटे-छोटे प्रयत्न भी जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।

वक़्त के नजदीक इतना वक़्त नहीं है कि आपको फिर से वक़्त दे सके!

इसलिए तुम जो करना चाहते हैं वो अभी से ही शुरू करें।

Anmol vachan in Hindi For Life

Anmol vachan in hindi

जीतूंगा मै ही ये अपने से वादा कर

जितना सोचता हैं प्रयत्न उससे भी अधिक कर।

ख्वाहिश भले ही छोटी सी हो परन्तु उसे पूरा

करने का दिल ज़िद्दी होना चाहिए।

Anmol vachan in hindi

गिरते गिरते ही बच्चा चलने लगता है,

डूबते डूबते ही इंसान तैरने लग जाता है, चोट से डर के पीछे मत हटो

क्युकी ठोकर खाकर ही इंसान संभलने लगता है !!

सफलता की फसल सींचने के लिए , मेहनत को बरसात बनानी पड़ती है।

झुक के सलाम करती है, यह दुनिया, पहले बस औकात बनानी पड़ती है।

शरीर के कठिन से कठिन रोग तो मरने के साथ ही ख़त्म हो जाते हैं

anmol vachan in hindi for school students

Anmol Vachan in Hindi for students

परंतु काम, क्रोध, मद, लोभ, मोह

यह सब ही दुश्मन सरीर के मरने के बाद भी जीव के साथ जाते हैं |

जीवन में कोई का “भला” करोगे तो “लाभ” होगा

क्योंकि “भला” का उल्टा “लाभ” होता है 

तुफानो से आंख मिलाओ, सैलाबों पर वार करो

मल्लाहों का चक्कर छोड़ो तैरकर दरिया पार करो !!

बस यही दो मसले ज़िन्दगी भर ना हल हुए,

ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए, वक्त ने कहा काश थोड़ा एवं सब्र होता, सब्र ने कहा काश थोड़ा एवं वक़्त होता !!

Anmol vachan in hindi Quotes

अनमोल वचन इन हिंदी इमेज

संबंध एवं पानी एक समान होते है, न किसी रंग, न किसी रूप

पर फिर भी जिंदगी के अस्तित्व के लिए, सबसे ख़ास होते है।

Anmol vachan in hindi

गुस्सा एक ऐसा हथियार है, जो आपका होते हुए भी तुम पर वार करता है।

क्रोध एवं तूफ़ान दोनों एक सामान हैं

शांत होने के बाद पता चलता है की कितना नुक्सान हुआ है

Anmol Vachan in Hindi Status

प्रेरणादायक अनमोल वचन

लगातार बूंदे उफान लाकर रख देती हैं।

जिंदगी में असंभव कितने ही आए, लगातार प्रयत्न हर

मुश्किल सिंपल करके रख देती हैं।

आँखों को बंद करने से नही परन्तु हर मुसीबत का सामना

डटकर करने से ही मुसीबत खत्म होती है।

सोचने से अधिक कोई काम को करने में आस्था रखना चाहिए।

Anmol vachan in hindi Whatsapp status

suvichar in hindi

यदि कोई भी काम को मेहनत एवं लगन से करते है तो उस काम में कभी विफल नही हो सकते है।

ईश्वर की शक्ति के आगे हम आज कुछ भी नही है

इसलिए बुरे कर्म करने से डरे।

सबके लिए समान वक़्त होते है कुछ जनता सफलता की नई इमारत बनाते है

कुछ जनता विफल होने का बहाना ही ढूढ़ते है।

सबसे अच्छे अनमोल वचन

जब आपके सामने किसी समस्या ही नही हो तो समझ लेना

आप अनुचित रास्ते पर जा रहे है।

इन्सान चाहे जितना बेहतर बनने की प्रयत्न करे

लेकिन कभी ना कभी किसी भूल हो ही जाती है।

ज़िन्दगी” बदलने के लिए लड़ना पड़ता है..!_ एवं सादा करने के लिए समझना पड़ता है..!

Anmol vachan in hindi for instagram

वक़्त आपका है, चाहो तो  सोना बना लो एवं चाहो तो. सोने में गुज़ार दो..!

जिसका जैडा स्वाभाव होंगा वह वैडा ही बनेगा,

बबूल के पेड़ में कभी मीठे फल नही लग सकते है।

Quotes

यदि कुछ अलग करना है तो भीड़ से अलग रह कर चलो..!

भीड़ हिम्मत तो देती है पर पहचान छीन लेती है…!

मंज़िल ना मिले तब तक हिम्मत मत हारो एवं ना ही ठहरो….क्योंकि

पहाड़ से निकलने वाली नदियों ने अभी तक रास्ते में कोई से नहीं पूछा कि

“समन्दर” कितना दूर है।

पांच अनमोल वचन

पॉसिबिलिटी की सीमा जानने का सिर्फ एक ही तरीका है,

असम्भव से आगे गुजर जाना।

जमाने भर की Degrees हो तुम्हारे नजदीक ,

छलकते आंसू अपने मां-बाप की आंखों के ना पढ़ पाए तो अनपढ़ हो आप।

पैर की मोच एवं छोटी सोच हमें आगे बढ़ने नहीं देती ।

ऐसा काम करो जो सही हो ना कि जो आसान हो ।

समय (time) सबसे बड़ा देवता है उस का निरादर मत करो ।

अनमोल वचन शायरी

पहचान से मिला हुआ काम बहुत कम time के लिए होता है

लेकिन काम से मिली हुई पहचान आयु भर कायम रहती है ।

अगर आपको ये लगे कि लक्ष्य (target) हासिल नहीं हो पाएगा

तो दो लफ्जों को नहीं खुद के efforts को बदलें।

Anmol Vachan in Hindi for Life

समय एवं मेहनत दोनों का respect करने वाला

कभी unsuccessful नहीं हो सकता है ।

लोग कहते है कि पैसा (money) आए तो मैं कुछ करके दिखाऊ और

पैसा (money) कहता है कि तू कुछ करके दिखा तो मैं आऊं ।

suvichar in hindi

झुको उतना ही जितना सही हो बेवजह झुकना सिर्फ दूसरे के Ego को बढ़ावा देता है ।

मां एवं बीवी दोनों को सदैव बेपनाह इज्जत(Unreasonable dignity) एवं मोहब्बत(love) दो,

एक तुम्हें इस संसार में लाई एवं एवं दूसरी सारी संसार को छोड़ कर तुम्हारे नजदीक आई है ।

हाथों की लकीरों के आगे यूं ही नहीं होती उंगलियां रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है ।

जब तुम success के सर्वोच्च शिखर पर पहुंच जाते हैं तो आपका competition केवल अपने से होता है ।

जिंदगी में रिस्क (risk) लेने से कभी ना डरो और तो जीत मिलेगी एवं हार गए तो सीख मिलेगी ।

जब भी थक जाओ तो आराम (relax) कर लो पर हार मत मानो।

motivational quotes in hindi

यह वक्त भी अजीब सौदागर (dealer) है जवानी का लालच देकर बचपन ले गया

अब अमीरी का लालच देकर जवानी ले गया।

कामयाबी (success) उनको ही मिलती है जो लाइफ में कुछ करते हैं ख्याली पुलाव पकाने वाले

ख्याली पुलाव पकाते रह जाते हैं ।

कामयाबी (success) कभी बहुत ज्यादा नहीं होती पाने वाला हमेशा बड़ा होता है ।

suvichar in hindi

MORE

Leave a Comment