APJ ABDUL KALAM इंडिया के एक महान वैज्ञानिक व इंजीनियर थे या इंडिया देश के 2002 में 11 वे राष्ट्रपती के तौर पर चुने गए थे।
APJ ABDUL KALAM QUOTES IN HINDI / ए पी जे अब्दुल कलाम के अनमोल वचन – इन्होने खुद जिंदगी में बहुत तपस्या या स्ट्रगल किए या कड़ी मेहनत से एक ख़ास स्थान हासिल किया। ABDUL KALAM की देश के महान कामो तकनीकी या विज्ञान में एक ख़ास भूमिका रही है इस कारण से ये ‘Missile Man’ (मिसाइल मैन) नाम से भी प्रचलित है देश के कुछ बड़े रक्षा अनुसंधान या विकास संगठन DRDO या भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान ISRO के ख़ास कामो या प्रयासों के प्रमुख हिस्सा भी रहे है।

क्या हमे नहीं पता कि आत्म-सम्मान आत्म-निर्भरता के साथ हीआता है?
हमे देश के जवान युवाओ को नौकरी की चाहत रखने वाले की तुलना में नौकरी देने वाले की चाहत रखने वाला बनाना होगा।
वो सपने नहीं जो तुम सोते वक़्त देखते हो, जो आपको सोने नहीं दे सपने तो वो होते है।
जब किसी देश हथियार युक्त देशो से घिरा होता है। तो उस देश को भी हथियार युक्त होना पडेगा।
दुनिया का सबसे बेहतर दिमाग, क्लास रूम की आखरी बेंचो पर बैठा हुआ मिल जायेगा।
इंसान को बस कठिनाइयों की जरुरत होती है,

क्यूंकि सफलता का आंनंद लेने के लिए ये आवश्यक है।
जो जनता आधे अधूरे मन से किसी काम करते है ।
उन्हें अधूरी या खोखली सक्सेस (सफलता ) मिलती है जो की चारो तरफ कड़वाहट भर देती है।
भारत को अपनी ही परछाई चाहिए, या हमारे नजदीक अपने के विकास का प्रतिरूप होना चाहिए।

एक अच्छी किताब कई हज़ारो दोस्तों के बराबर होती है
जबकि एक बेहतर दोस्त एक पूरी लाइब्रेरी के बराबर होता है।
अगर हम आज़ाद नहीं हैं तो किसी भी हमारी कदर नहीं करेगा।

निपुणता एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है, ये केवल एक घटना मात्र नहीं है ।
जब हमारे हस्ताक्षर यानी किये गए साइन, ऑटोग्राफ में बदल जाये तो ये सफलता की निशानी मान सकते है।

किसी भी धर्म में कोई धर्म को बनाए रखने और
बढावा देने के लिए दूसरों को मारना नहीं बताया गया है।
मैं सदैव इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार रहता था कि मैं काफी चीजें बदल नहीं सकता।

महान या बड़े सपने देखने वाले लोगों के सपने सदैव पूरे होते हैं ।
हमें त्याग करना होगा इसलिए कि हमारी आने वाली पीढ़ी समृद्ध हो सके।

मेरी नजर में, केवल दो तरह के जनता होते हैं – जवान या अनुभवी लोग।
जो प्रतीक्षा करते हैं उन इंसानो को सिर्फ उतना मिलता है,

जितना जो प्रयत्न करते है वो छोड़ देते है।
आप के सपने सत्य हों जाये इससे पहले आपको सपने देखने होगें।

समस्याओं को हम पर हावी नहीं होने देना चाहिए या ना हमें हार माननी चाहिए।
युद्ध, कोई भी समस्या का स्थाई हल नहीं होता।

बिना मेहनत या कोशिस के कभी सफलता नहीं मिलती या सच्चा प्रयास कभी विफल नहीं होता।
अपने काम में सफल होने के लिए आपको एकाग्रचित होकर
अपने लक्ष्य पर फोकस करना होगा ।
अगर तुम सूरज की तरह चमक पाना चाहते हो,
तो आपको सूरज की तरह ही जलना भी होगा।

आपके विचार आपका धन होता है, या आपकी हिम्मत आपकी जीवन का रास्ता है या आपकी
कड़ी मेहनत संसार की हर समस्या का समाधान होता है ।
शिखर पर पहुँचने के लिए हिम्मत चाहिए होती है,
फिर चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो और आपके काम का ।

अपनी नौकरी से प्रेम करो परन्तु अपनी कंपनी से प्रेम मत करो
क्योकि तुम नहीं जानते कि कब आपकी कंपनी आपको प्रेम करना बंद कर दे।
सीखना एक कला है , या यह रचनात्मकता को जन्म देता है।

रचनात्मकता, विचार को जन्म देती है,
विचार आपको ज्ञान की या ले जाती है। या ज्ञान आपको महान इंसान बना देता है।
सफलता की कहानियां मत पढ़ो उससे आपको सिर्फ एक सन्देश मिलेगा।
असफलता की कहानियां पढ़ो उससे आपको
सफल होने के कुछ आइडियाज (विचार) मिलेंगे।

जवानी से भरे हुए खुद दिनों को सही दिशा दे एवं उन्हें व्यर्थ न जाने दें ।
क्योंकि एक बार वे निकल गए तो फिर तुम जितनी मर्जी दौलत लुटा दें,
उन्हें वापस नहीं पा सकते।
कभी कभी कक्षा से बंक मारकर दोस्तों के साथ मस्ती करना बेहतर होता है,
क्योंकि अभी जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूँ तो यह केवल हंसाता ही नहीं है,
बल्कि अच्छी यादे भी देता है।

बारिश की बीच में सभी पक्षी आश्रय की तलाश करते है।
लेकिन बाज बारिश से बचने के लिए बादलों से ऊपर उड़ता है।
समस्याएं तो सभी के सामने आती हैं, परन्तु फर्क इस बात से पड़ता है कि
आप उनका सामना कैसे करते हैं।

सभी लोगों के नजदीक एकसामान योग्यता नहीं होती,
लेकिन सभी लोगों को अपनी योग्यता को विकसित करने के लिए
समान मौका बहुत जरुरी प्राप्त होता है।
Creativity आनेवाला कल की सफलता की कुंजी हैं या प्राथमिक शिक्षा के दौरान
एक शिक्षक ही इस Creativity को बच्चों में उत्पन्न कर सकता हैं।
जब तक पूरा इंडिया उठकर खड़ा नहीं होगा,
संसार में किसी हमारा आदर नहीं करेगा।

इस दुनियाँ में डर की किसी क्षेत्र नहीं है सिर्फ शक्ति की आराधना होती है ।
एक नेता की परिभाषा है कि उसके नजदीक एक सफल द्रष्टिकोण हों, एक जूनून हो,
जो कोई परेशानी से ना डरे परन्तु परेशानियों को हराना जानता हो।
और सबसे ख़ास बात कि वो ईमानदार हो ।

भगवान ने हमारे मष्तिष्क या व्यक्तित्व में असीमित शक्तियां या क्षमताएं दी हैं।
ईश्वर की प्रार्थना, हमें इन शक्तियों को विकसित करने में मदद करती है।
अगर कोई देश को भ्रष्टाचार-मुक्त या सुन्दर-मन वाले लोगों का देश बनाना है तो,
मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि समाज के
तीन प्रमुख सदस्य यह कर सकते हैं- पिता, माता या गुरु।
ज़िन्दगी या समय, विश्व के दो बड़े अध्यापक है।
ज़िन्दगी हमें वक़्त का सही प्रयोग करना सिखाती है,
जबकि वक़्त हमें ज़िन्दगी की उपयोगिता बताता है।
जीवन में कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है,
बल्कि ये हमारी छुपी हुई सामर्थ्य या शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है।
कठिनाइयों को ये जान लेने दो कि तुम उससे भी अधिक कठिन हो।
आत्मविश्वास या कड़ी मेहनत, असफलता नामक बिमारी को मारने के लिए
सबसे बढ़िया दवाई है। यह आपको एक सफल इंसान बनाती है।
आप अपना आनेवाला कल नहीं बदल सकते पर तुम अपनी आदते बदल सकते है
और निश्चित रूप से आपकी आदते आपका आनेवाला कल बदल देगी।

मैं एक हैंडसम व्यक्ति नहीं हूँ परन्तु मैं अपना हैंड उस कोई भी इंसान को दे सकता हूँ जिसको कि मदद की जरूरत है। सुंदरता हृदय में होती है, चेहरे में नहीं।
जब हम परेशानियों में फँसे होते हैं तो हमें अहसास होता है कि एक छुपा हुआ साहस हमारे अंदर है
जो हमें तब ही दिखाई देता है जब हम असफलता का सामना कर रहे होते हैं।
हमें उसी छुपे हुए साहस या शक्ति को पहचानना है ।
दुनियाँ की तक़रीबन आधी आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है या ज्यादातर गरीबी की हालत में रहती है।
मानव विकास की इन्हीं असमानताओं की वजह से कुछ भागों में अशांति या हिंसा जन्म लेती है ।
APJ Abdul Kalam Quotes Images in Hindi
- British vs. American English | My Short Story Hindi
- Amazing Information About History of India Gate in Hindi | इंडिया गेट का इतिहास
- Top 10+ Facts about Psychology in Hindi | मनोवैज्ञानिक रोचक तथ्य
- 150+ Lord Shree Krishna Quotes in Hindi | श्री कृष्णा सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन
- 21+ Amazing Facts about Sperm in Hindi | शुक्राणु से संबंधित कुछ रोचक जानकारियां जानना चाहेंगे ?