कॉमेडी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प: दोस्तों आपके लिए मजेदार कॉमेडी जोक्स लेकर आये है जो की हिंदी में है एवं ऐसे मजेदार चुटकुले है जिनको आप व्हाट्सएप्प पर अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ शेयर करके उनका मन और दिल को भी खुस कर सकते हो इसी तरह के मजेदार कॉमेडी जोक्स फॉर व्हाट्सएप्प और भी है बहुत सारे जिनके लिंक्स निचे दिए गए है उनको भी पढ़ कर मजेदार कॉमेडी जोक्स का लुफ्त उठा सकते है।
कॉमेंट्री चुटकुले | हिंदी में चुटकुले
Best कॉमेडी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प
एक शराबी बार में बैठा जोर-जोर से रो रहा था। तो एक आदमी को उस पर दया आ गई।
पास आकर उसने थोड़ी सहानुभूति जताई- और पूछा आप क्यों रो रहे हैं?
शराबी ने कहा – कल मुझसे एक बहुत बड़ी गलती हो गई।
आदमी ने पूछा – क्या?
शराबी ने कहा – मैंने अपनी बीवी को शराब की एक बोतल के लिए बेच डाला।
आदमी ने कहा – और अब तुम अनुभव कर रहे होगे कि उसे तुम्हारे पास होना चाहिए?
शराबी ने कहा – हां, मैं उसको बहुत याद कर रहा हूं।
आदमी ने कहा – उसे बेचने के बाद तुम्हें पता लगा होगा कि तुम उससे कितना प्यार करते हो?
शराबी ने कहा – नहीं, नहीं, आप गलत समझ रहे है असल में बात ये है की अब मुझे फिर शराब की जरूरत महसूस हो रही है।
1000+ हँसाने मजेदार चुटकुले | सबसे मजेदार चुटकुले
एक मुहल्ले में एक ही कतार में पांच हलवाइयों की दुकानें थीं।
स्वाभाविक ही था कि उनमें होड़ लगी रहे। एक-हलवाई ने अपनी दुकान पर बोर्ड लगवाया, जिसमें मोटे अक्षरों में लिखा था-
शहर की सबसे अच्छी मिठाइयों की दुकान।
दूसरे हलवाई ने पहले हलवाई के बोर्ड को देखकर अपनी दुकान पर बोर्ड लगवा लिया-
सारे जिले में अच्छी मिठाइयों की दुकान।
अब तीसरे दुकानदार की बारी थी। उस हलवाई ने अपनी दुकान पर बोर्ड लगवाया-
प्रान्त में सबसे ऊंचे दर्ज की मिठाई की दुकान।
देखा-देखी चौथे हलवाई ने अपनी दुकान पर बोर्ड लगवाया, जिस पर लिखा था-
सारे देश की सबसे अच्छी मिठाइयों की दुकान।
अब पांचवां हलवाई सोच में पड़ गया कि वह अपने बोर्ड पर क्या लिखे।
अन्त में एक दिन उसने सोचकर अपनी दूकान पर एक बोर्ड लगवाया,
जिस पर लिखा था – इस मुहल्ले में सब दुकानों से अच्छी हलवाई की दुकान।
कॉमेडी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प

एक बार एक सज्जन बाजार में घूमने निकले। घूमकर जब वापस आ रहे थे, तो उन्होंने दूध पीने का विचार किया। वह एक हलवाई की दुकान पर पहुंचे। हलवाई दूध की लंबी धार बांधकर एक बर्तन से दूसरे बर्तन में डाल रहा था। वह सज्जन कुछ खड़े सोचते रहे। हलवाई ने पूछा-‘आपको कितना दूध दूं ,क्ष्रीमान जी?’
उन्होंने बड़े भोलेपन से उत्तर दिया- दो मीटर।
हंसी मजाक के चुटकुले | Hansi majak ke chutkule
सरीन ने मुकरी को नमस्कार किया मुकरी ने उत्तर दिया- मैं मूर्खों को नमस्कार नहीं करता।
सरीन ने तपाक से कहा – लेकिन मैं तो करता हूं।
बीवी (सहानुभूति की इच्छा से) –
मेरे विचार से वे दफ्तर में अपनी नई स्टाफ के साथ इश्क लड़ा रहे हैं।
नौकरानी लपक कर कहने लगी –
मैं नहीं मान सकती। यह आप मुझें जलाने के लिए कह रही हैं ना।

हांफते हुए उस नवयुवक ने दौड़कर
आखिर चलती ट्रेन का पिछे वाला डिब्बा आखिर पकड़ ही लिया।
डिब्बे में बैठे बूढ़े आदमी ने नवयुवक को देखा और कहा –
जब मैं तुम्हारी उम्र का था,
तब आधा मील भाग कर एक ट्रेन को पकड़ सकता था
और फिर भी एक फूल के समान खिला रहता था।
मैं भी भाई साहब…,
नवयुवक सांस को संभालते हुए बोला – लेकिन आपको पता होना चाहिए कि
मेरी ट्रेन इस स्टेशन पर नहीं, पिछले स्टेशन पर छूट गई थी।
Friendship jokes in hindi | दोस्त के ऊपर चुटकुले

कॉमेडी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प
हॅाकी का कोच बड़ी-बड़ी मूंछें रखता था।
एक रात को उसने बिना अपनी पत्नी को बताये अपनी मूंछें साफ करवा दीं।
एक बार अंधेरी रात में वह घर की तरफ लौटा और चुपचाप अपनी पत्नी के बिस्तर पर आकर लेट गया।
उसने अपनी सोई हुई पत्नी का हाथ उठाया और अपने ऊपरी होंठ पर रख दिया हैं,
जहां पहले बड़ी-बड़ी मूंछें थीं।
पत्नी की नींद खुली।
उसने एक-दो बार कोच का मुंह टटोला और फिर उनींदे स्वर में बोली –
जो करना है, जल्दी कर लो, नौजवान।
मुच्छड़ आता ही होगा।
कॉमेडी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प
पति पत्नी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प
एक आदमी की मौत हो गई और उसे अपने कर्मों के कारण नर्क की प्राप्ति हुई
उसने वहां जाकर देखा कि हर देश के लिए अलग-अलग नर्क है
वो अमेरिकन नर्क में गया और पूछा कि यहां आत्माओं को किस तरह की पीड़ा दी जाती हैं
तो उसे बताया गया कि पहले तो वे आपको बिजली की कुर्सी पर एक घंटा बिठाकर करंट लगाते हैं
फिर आपको तीखे किलो वाले बिस्तर पर एक घंटा नंगे बदन सुलाते हैं
फिर एक अमेरिकन राक्षस आता है जो आपको दिनभर चाबुक के कोड़े लगाता है
उस आदमी को यह सारा सिलसिला पसंद नहीं आया और वह आगे बढ़ गया उसने आगे जाकर जर्मनी, जापान, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों के नर्क देख डाले
लेकिन सारे देशों में जैसे अमेरिकन नर्क में सजा दी जाती थी लगभग वही सजा
सारे देशों में आत्माओ को भी दी जाती थी हां लेकिन धरती पर किए गए पापों की गंभीरता के आधार पर समय मे कुछ कमी पेशी जरूर हो जाती थी।
घूमते घूमते वो आखिर भारतीय नर्क में पहुंचा और पहुंच कर उसने देखा कि
अंदर प्रवेश के लिए आत्माओं की लंबी लाइन लगी हुई है।
आश्चर्य चकित होता हुआ उसने पूछा की यहाँ किस किस्म की सजा आत्माओं को दी जाती हैं।
जिसके कारण इतनी लंबी लाइन लगी हुई है उसे बताया गया कि पहले तो वह आपको किलों की कुर्सी पर एक घंटा
बैठाकर करंट लगाते हैं फिर किलो वाले बिस्तर पर घंटे भर सुलाते हैं। उसके बाद भारतीय राक्षस आता है और वह आपको दिनभर चाबुक के कोडे लगाता है
उसे और भी ज्यादा आश्चर्य हुआ उसने पूछा कि ऐसी ही सजा तो अमेरिकन और तमाम दूसरे देशों में भी हैं लेकिन वहा तो अंदर जाने वालों की ऐसी भीड़ नहीं देखी।
फिर किसी ने उसकी जिज्ञासा को शांत किया और कहा –
कि यहां भीड़ के कारण बदहाली हैं मैंटेनेंस बहुत घटिया है बिजली आती नहीं इसलिए बिजली की कुर्सी काम नहीं करती
और बिस्तर से किलो को लोग चोरी कर ले जा चुके हैं।
कोड़े लगाने वाले भारतीय राक्षस भारतीय शासकीय सेवा में रह चुके हैं इसलिए वे आते तो है लेकिन हाजिरी रजिस्टर में अपनी उपस्थिति करवाकर कैंटीन में चले जाते हैं। इसलिए यहां इतनी भीड़ हैं।
कॉमेडी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प
- 100 हिन्दी चुटकुले | Funny Hindi Chutkule
- हास्य चुटकुले हिन्दी में
- chutkule funny jokes in punjabi | ਚੁਟਕਲੇ