रेटिना का घरेलू उपचार – आँखों के धुंधलापन का इलाज

Spread the love

रेटिना का घरेलू उपचार – आँखों के धुंधलापन का इलाज: रेटिनोपैथी का मतलब है रेटिना की बीमारी और आँखों से कम (धुंधला) दिखाई देना। दृष्टिमंदता के कई तरह हो सकते हैं

रेटिना का घरेलू उपचार – आँखों के धुंधलापन का इलाज

कारण

सामान्य से कम, धुंधला और अस्पष्ट दिखाई देना दृष्टिमंदता (Retinopathy) कहलाता है।

लक्षण

आंख की मध्यवाहिका में कोई विकृति आने और आंख की तिरछी सतह की वक्रता में कोई बदलाव के कारण ये रोग होता है। दृष्टि पटल की सूक्ष्म धमनियों में विकृति आने, वृक्क रोगों में तथा मधुमेह में भी ये स्थिति आ सकती है।

पुराने जुकाम और कब्ज से भी इसकी संभावना हो सकती है।

रेटिना का घरेलू उपचार

  • यदि रोगी पुराने जुकाम अथवा कब्ज से पीड़ित हो, तो पहले उसकी चिकित्सा करें। इसी तरह वृक्क रोग और मधुमेह की शिकायत होने पर उसकी चिकित्सा करें।
  • पांच बादाम रात को जल में भिगोकर रखें। सुबह इसमें बराबर मात्रा में काली मिर्च डालकर पीस लें तथा मिसरी और मिर्च को दूध के साथ सेवन करें।
  • सौंफ, बादाम की गिरी और कूजा मिस्री, तीनों को बराबर की मात्रा में लेकर कूटकर रख लें। दो चम्मच चूर्ण रात को सोते वक़्त गर्म दूध से लें। बच्चों के लिए मात्रा एक चम्मच हो जाएगी।
  • मुलेठी का पांच ग्राम चूर्ण आधा चम्मच शुद्ध घी और एक चम्मच शहद मिलाकर सुबह-शाम लें।
  • हरड़, बहेड़ा, आंवला और मुलेठी बराबर मात्रा में लेकर चूर्ण बनाएं और एक-एक चम्मच, सुबह-शाम लें।

आयुर्वेदिक औषधियां

महात्रिफला घृत, सप्तमृत लौह त्रिफला पाक, वासादि क्वाथ, अमृतादि गुग्गुल घृत, बलादि घृत और दशमूल घृत का प्रयोग दृष्टिमंदता में किया जा सकता है।

दोस्तों आयुर्वेदिक औषधियां लेते वक़्त डॉक्टर की सलाह जरूर लेवे

Leave a Comment