गले में सूजन का इलाज हिंदी में: गले की सूजन (खराश) – Pharyngitis,कारण,लक्षण,इलाज:- कई बार क्या होता है की हम कुछ गरम खाते है एवं उसके कुछ देर बाद ही उसके ऊपर ठंडा खा लेते और पेय प्रदार्थ पी लेते है और जुकाम की वजह से जब कफ बनता है तब गले में खराश एवं हलकी सी सूजन आ जाती है
गले में सूजन का कारण
गर्म खाना के साथ ठंडा लेने, खांसी हो जाने तथा जुकाम का संक्रमण गले की ओर बढ़ जाने से गले में सूजन और खराश उत्पन्न हो जाती है।
गले में सूजन के लक्षण
गले में दर्द, भोजन खाने एवं निगलने में कठिनाई, खांसी होना आदि। गले की सूजन (खराश) के लक्षण है।
गले में सूजन का इलाज | घरेलू चिकित्सा
- एक गिलास गुनगुने जल में एक चम्मच नमक डालकर दिन में चार-पांच बार गरारे करें।
- फूली हुई फिटकिरी 1 चम्मच की मात्रा में एक गिलास गुनगुने जल में डालकर उससे गरारे करें।
- दो चम्मच अजवायन को दो गिलास जल में डालकर उबालें एवं काढ़ा बना लें। थोड़ा-सा नमक डालकर हर दो-तीन घंटे के बाद गरारे करें।
- सूखा धनिया एवं मिसरी बराबर मात्रा में लेकर मिलाएं। एक चम्मच की मात्रा में दिन में तीर-चार बार चबाएं।
- एक पाव (250 ग्राम) दूध में आधा चम्मच हलदी का चूर्ण उबालें एवं एक चम्मच मिसरी मिलाकर सुबह-शाम लेंवे।
- नीम की पत्तियां जल में उबालें एवं गुनगुना रहने पर उससे दिन में कई बार गरारे करें।
- थोड़ी-सी सोंठ मुंह में रखकर चूसें।
- पके-पकाये हुए शहतूत दिन में कई बार खा ले।
गले में सूजन की आयुर्वेदिक औषधियां
यष्टीमधु घनसत्व, शुंठी चूर्ण, मरिच चूर्ण का प्रयोग किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त सैप्टीलिन गोलियां (हिमालय) भी लाभदायक होती हैं।
गले में सूजन का इलाज
- Enteroquinol tablet uses in hindi
- Gentian violet solution uses in hindi
- Damiaplant homeopathic medicine uses in hindi
- Dizone tablet uses in hindi
- Athlete’s foot in hindi
- काले मस्से कैसे हटाए
- Rhus tox 200 uses in hindi
- Sumo tablet uses in hindi
- अफारा का घरेलू इलाज
- कुष्ठ रोग के लक्षण और उपचार
- Omee tablet uses in hindi
- त्वचा पर काले धब्बे कैसे हटाये
- Letpro 2.5 mg tablet uses in hindi
- कब्ज के लक्षण एवं उपचार
- पाइल्स का घरेलू उपचार
- अम्लपित्त का घरेलू उपचार
- Pureof 200 uses in hindi
- पेट में कीड़े होने के लक्षण और उपाय
- अपेंडिक्स का रामबाण इलाज
- Dexona tablet uses in hindi
- Alkasol syrup uses in hindi
- दस्त का घरेलू इलाज