गले की सूजन (खराश) – Pharyngitis,कारण,लक्षण,इलाज:- कई बार क्या होता है की हम कुछ गरम खाते है एवं उसके कुछ देर बाद ही उसके ऊपर ठंडा खा लेते और पेय प्रदार्थ पी लेते है और जुकाम की वजह से जब कफ बनता है तब गले में खराश एवं हलकी सी सूजन आ जाती है
एथलीट फुट (Athlete’s foot) कारण, लक्षण, घरेलू चिकित्सा
गले की सूजन का घरेलू इलाज
गले की सूजन (खराश) का कारण
गर्म खाना के साथ ठंडा लेने, खांसी हो जाने तथा जुकाम का संक्रमण गले की ओर बढ़ जाने से गले में सूजन और खराश उत्पन्न हो जाती है।
गले की सूजन (खराश) के लक्षण
गले में दर्द, भोजन खाने एवं निगलने में कठिनाई, खांसी होना आदि। गले की सूजन (खराश) के लक्षण है।
अफरा व पेट दर्द (Flatulence & Abdominal Colic) कारण,लक्षण,इलाज
गले की सूजन (खराश) का इलाज | घरेलू चिकित्सा
- एक गिलास गुनगुने जल में एक चम्मच नमक डालकर दिन में चार-पांच बार गरारे करें।
- फूली हुई फिटकिरी 1 चम्मच की मात्रा में एक गिलास गुनगुने जल में डालकर उससे गरारे करें।
- दो चम्मच अजवायन को दो गिलास जल में डालकर उबालें एवं काढ़ा बना लें। थोड़ा-सा नमक डालकर हर दो-तीन घंटे के बाद गरारे करें।
- सूखा धनिया एवं मिसरी बराबर मात्रा में लेकर मिलाएं। एक चम्मच की मात्रा में दिन में तीर-चार बार चबाएं।
- एक पाव (250 ग्राम) दूध में आधा चम्मच हलदी का चूर्ण उबालें एवं एक चम्मच मिसरी मिलाकर सुबह-शाम लेंवे।
- नीम की पत्तियां जल में उबालें एवं गुनगुना रहने पर उससे दिन में कई बार गरारे करें।
- थोड़ी-सी सोंठ मुंह में रखकर चूसें।
- पके-पकाये हुए शहतूत दिन में कई बार खा ले।
गले की सूजन (खराश) की आयुर्वेदिक औषधियां
यष्टीमधु घनसत्व, शुंठी चूर्ण, मरिच चूर्ण का प्रयोग किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त सैप्टीलिन गोलियां (हिमालय) भी लाभदायक होती हैं।
- गलग्रंथि शोथ, कारण, लक्षण, उपचार
- रात्रि अन्धता – रतौंधी (Night Blindness) कारण,लक्षण,घरेलू इलाज
- नेत्र शोथ (Conjunctivitis) – आँखों का लाल होना,कारण,लक्षण,घरेलू इलाज
- दृष्टिमंदता (Retinopathy) | आँखों में धुंधलापन, कारण, लक्षण, घरेलू चिकित्सा
- गुहेरी (Stye) – पलकों में दाने निकलना कारण, लक्षण और घरेलू चिकित्सा
- अजीर्ण या उपच (Dyspepsia) के कारण, लक्षण और इलाज
- आग से जलना (Burning),उपाय – घरेलु इलाज
- विषाक्तता या जहर फैलना (Poisoning) के कारण, लक्षण, इलाज
- रात्रि अन्धता – रतौंधी (Night Blindness) कारण,लक्षण,घरेलू इलाज
- कुनख (Tinea Unguium) – नाखून में फंगस का इलाज
- मस्से (Warts) – मस्से हटाने की विधि | masse hatane ki vidhi
- कुष्ठ रोग – कोढ़ – (Leprosy) कारण, लक्षण घरेलू इलाज
- अपेंडिक्स के कारण, लक्षण, घरेलू इलाज