How to Apply Bajaj Finance Personal Loan Online in Hindi | बजाज फाइनेंस लोन

Spread the love

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन अप्लाई ऑनलाइन , क्या है, कैसे ले, कैसे अप्लाई करें, आवश्यक दस्तावेज, [Bajaj finance Personal loan apply online in hindi , kya hai, kaise le, Documents, How to Apply, Bajaj Finance Personal Loan]

बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन कैसे ले | Bajaj Finance Personal Loan Apply Online : अभी के महंगाई के दौर में कभी न कभी आपको अचानक से पैसो की जरुरत पड़ी होगी। अभी का यह दौर ऐसा है झा पर लोगों की आमदनी तो सिमित रह गए हैं मगर खर्चे दिन रोज बढ़ते जा रहे हैं। खर्चे बढ़ते चले जाएँ या अचानक से आपको कोई लोन की जरुरत पड़े तो आपको केवल बैंक याद आता है। मगर बैंक भी आसानी से Loan नहीं दे देता।

इनकम टैक्स रिटर्न क्या होता है? | Income Tax Return kya hota hai?

बैंक से यदि तुम Loan लेने की सोच रहे हैं तो आपको बहुत अधिक भागादौड़ी करनी पद सकती है या बहुत अधिक कागजी कार्यवाही भी करनी पद सकती है मगर उसके बाद भी किसी कन्फर्म नहीं है की बैंक आपको Loan दे ही दे। तो ऐसे में आपकी मदद करने के लिए बहुत साड़ी ऐसी private companies हैं जो आपको बहुत ही काम दर पर loan दे देती है। जिसको यूज़ करके तुम अपनी जरुरत को संभाल सकते हैं। या सादा सी किश्तों में काम ब्याज के साथ लोन की वापस भी कर सकते हैं।

आज इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम है Bajaj Finserv जो आपको दर यानी परसेंट पर loan दे देती है। तो अभी तुम जानोगे की Bajaj finance Personal loan apply online कैसे करें .

Table of Contents

बजाज फाइनेंस क्या है?


Bajaj finance एक ऐसी कंपनी है जो नौकरी करने वाले लोगों बिज़नेस करने वाले लोगों को काम ब्याज दरों पर Personal Loan देती है। इस कंपनी के द्वारा तुम आसानी से 5 minute me personal loan ले सकते हैं। या इसकी ब्याज दर भी 13% से लेकर 17% सालाना की रहती है। या तुम खुद personal loan को सादा किश्तों में चूका सकते हैं। ये खुद ग्राहकों को 5 साल के लिए तक़रीबन 25 लाख से 45 लाख तक का लोन प्रदान करता है साथ ही खुद ग्राहकों को प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन भी प्रदान करता है।

अगर तुम इस संस्था से लोन लेने हैं तो आपके लिए कुछ चीजें जननी बहुत आवश्यक हैं। जैसे की इस Loan का नाम है Bajaj Finance Personal Loan apply online 2022 या इस loan को देने वाली संस्था का नाम है Bajaj Finserv . जो खुद ग्राहकों को 13 से 17 प्रतिशत तक की ब्याज दर पर लोन मुहैया कराती है। या इस संस्था से तुम 25 से 45 लाख तक का लोन ले सकते हैं।

Bajaj Finserv Loan की विशेषताएं


आप बिना चीजों को गिरवी रखे हुए Bajaj Finserv से Personal Loan ले सकते हैं। जिसको एक ढंग का unsecured loan बोला जाता है।
Bajaj Finserv Personal Loan नौकरी पेशा वाले लोगों के लिए बहुत बेहतर है। उसको आसानी से लोन मिल जाता है।
Bajaj Finserv Personal Loan की ब्याज दरें भी बहुत काम है जिससे आपको काम ब्याज देना देना पड़ता है या आपका बहुत सारा रुपए बच जाता है।
अगर तुम Bajaj Finserv Personal Loan लेते हैं तो 1 लाख तक के Loan पर आपकी किश्त 1200 रूपये प्रति महीने के आस नजदीक आती है। जिसको तुम आसानी से भर सकते हैं।
वैसे तो Bajaj Finserv Personal Loan 24 घंटे के अंदर आपके कहते में जमा करा देती है यदि आवेदक करता ने पहले भी Bajaj Finserv personal Loan लिया या टाइम से भर दिया था तो कंपनी 20 मिनट के अंदर आपको loan दे देती है।


बजाज फाइनेंस लोन लेने की योग्यता | Bajaj Finserv Personal Loan Eligibility


नौकरी पेशा वाले व्यक्तियों के लिए


आवेदक इंडियन नगरवासी होना चाहिए।
आवेदक कोई मल्टीनेशनल का निजी कंपनी का कर्मचारी होना चाहिए।
आवेदक की उम्र 21 से 67 वर्ष की होनी चाहिए।
आवेदक का मासिक वेतन ₹25000 होना चाहिए। अगर आवेदक मेट्रो सिटी में नौकरी करता है तो उसका वेतन 35000 होना चाहिए।
आवेदक का सिबिल स्कोर 750 और उससे ज्यादा होना चाहिए।


गैर नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए


जैसा की आपकी पहले हमने बताया है की आवेदक इंडियन नगरवासी होना चाहिए।
आवेदक की आयु 24 से 70 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदक का सिबिल स्कोर 750 और उससे ज्यादा होना चाहिए।
आवेदक का कम से कम 3 साल का बिजनेस विंटेज होना चाहिए।


बजाज फाइनेंस लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज (Document Required for Bajaj Finance Personal Loan)


KYC दस्तावेज
3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
Employee Id Card
पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप


गैर-नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए


पैन कार्ड, सहारा कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस
बिजनेस पर मालिकाना हक का प्रमाण
अन्य फाइनेंशियल दस्तावेज


Bajaj Finance Personal Loan को Apply कैसे करें? | Bajaj Finance Loan Apply Online


Bajaj Finserv Personal Loan लेने के लिए कुछ सादा से स्टेप्स हैं जिनको follow करके तुम आसानी से Bajaj Finserv Personal Loan ले सकते हैं।

Bajaj Finserv Personal Loan लेने के लिए सबसे पहले तुम Bajaj Finance की Official Website पर जाएँ या वह पर Loan चयन करें।
Loan चयन करने के बाद आपको वह पर Personal Loan का option दिखाई देगा उसपर क्लिक करे।
एक नया पेज open होगा वह पर आवश्यक जानकारी भरें या Get OTP पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
मोबाइल में आए हुए ओटीपी को भरें या अगले पेज पर पहुंचे।
जो भी इंसान नौकरी करते हैं वो salaried का option चयन करें या जो जनता नौकरी नहीं करते वो self employed का option चुने।
उसके बाद खुद पेशे से जुडी सभी आवश्यक जानकारी भरें या submit बटन पर क्लिक करें।
आपको तुरंत पता चल जायेगा की Bajaj Finserv Personal Loan के लिए तुम eligible हैं और नहीं।
यदि आवेदक लोन लेने के लिए योग्य होता है तो लोन लेने की आगे की प्रक्रिया के लिए Bajaj finance के एजेंट द्वारा आवेदक को कॉल किया जाएगा या लोन अप्रूव किया जाएगा।
इन कुछ सादा से स्टेप्स के द्वारा तुम Bajaj Finserv Personal Loan के लिए Apply Online कर सकते हैं।

Bajaj Finserv Personal Loan FAQ’s

बजाज Finance में कितना लोन मिल सकता है?

बजाज फायनांस नौकरी पेशावालों को 25,00,000 तक का लोन दे सकता है एवं गैर नौकरी पेशा वालों को 45 तक का लोन प्रदान करता है।

बजाज फाइनेंस से लोन कैसे लिया जाता है?

ऊपर दिए गए कुछ सादा से steps की सहायता से तुम Bajaj Finserv Personal Loan ले सकते हैं।

बजाज फाइनेंस का इंटरेस्ट रेट क्या है?

बजाज फाइनेंस नौकरी पेशा वालों को 13% एवं गैर नौकरी पेशा वालों को 17% इंटरेस्ट रेट पर लोन प्रदान करता है।

पर्सनल लोन नहीं चुकाया तो क्या होता है?

अगर आपका Loan न भरने का कारण valid है तो आपको जेल नहीं होगी। या यदि तुम जानभूझ कर loan नहीं भरा है तो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो सकती है।

पर्सनल लोन के लिए सिविल कितना होना चाहिए?

Personal Loan के लिए आपका सिविल स्कोर 750 और उससे ज्यादा होना चाहिए।

History Of Lotus Temple in Hindi | Delhi Ka Kamal Mandir

Information About History Of Akshardham Temple In Hindi | दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर

हिंदू धार्मिक क्रियाओं में लहसुन और प्याज क्यों नहीं खाते? – रोचक पौराणिक कथाएं

सामान्य ज्ञान की कुछ बातें | General knowledge question answer in hindi

Leave a Comment