क्या आप जानते है ? – रोचक जानकारियां हवाईजहाज में थोड़ा कर नीचे छोटा सा छेद क्यों होता है।
रोचक या अज्ञात तथ्य
Interesting & Unknown Facts in Hind – दोस्तों आपने कभी Aeroplan में आप जानते होंगे किया हो तो आपको पता होगा हवाई जहाज की Window Seat का अपना ही अलग मजा होता है। वहां से आपको बाहर कर बेहतरीन मनमोहक प्राकृतिक नज़ारे देखने को मिलते है।
पर आपने कभी ध्यान दिया होगा की हवाई जहाज की window कर नीचे एक छोटा सा hole दिया होता है। आखिर ये hole क्यों होता है आपको पता है ?
इससे जुड़े मजेदार या रोचक तथ्य है जो इस तरह है।
इस छोटे छेद की उपयोगिता हजारो फ़ीट ऊंचाई पर हवाई जहाज की गति या उसे संतुलित करने, यात्रियों को सफोकेसन से बचाने कर लिए होता है। इसके अलावा यह छेद हवाईजहाज की थोड़ा पर पड़ने वाले दबाव को भी कम करने कर लिए बनाया जाता है। 35000 फ़ीट पर हवा pressure अधिक होता है इस कारण से हवाई जहाज कर शीशे इस तरह बने होते है जो इस pressure को झेल सके हर थोड़ा में तीन शीशे होते है या यह छेद बीच वाले शीशे पर होता है।
आपको ये जानकारी हैरानी होगी की एक Commercial Plane प्लेन में भी कोई Fighter Jet की तरह सीधा आसमान की ओर उड़ान भर सकता है। ये उसमे लगे दूसरे Engine की मदद से संभव है पर यात्री विमान होने कर नाते Pilot को इसके अनुमति नहीं होती है। इसका उपयोग केवल कोई विषम परिस्थितयों में ही किया जा सकता है।
ये बात शायद आपको पता हो की हवाई जहाज में मिलने वाली खाने की चीजों में नमक की मात्रा अधिक होती है। ऐसा इस कारण से क्यूंकि ज्यादा उचाई पर हमारे मुँह का स्वाद बदल जाता है या हवाई जहाज में मिलने वाले चीजों को खाते वक़्त बिलकुल भी नहीं लगता की उसमे नमक अधिक है। पर अगर वही वस्तु आप नीचे लाकर खाएंगे तो उसमे आपको नमक का स्वाद अधिक लगेगा।
दोस्तों कैसे लगा आपको ये रोचक तथ्य (Interesting & Unknown Facts in Hindi) । अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर भी जरुर करें।
यदि कोई रीडर को इस पोस्ट में किसी गलती और कुछ सुझाव देना चाहते है तो कृपा नीचे कमेंट करें और info@factsknowledge.in पर ईमेल करें ।
- 21+ Amazing Facts about Sperm in Hindi | शुक्राणु से संबंधित कुछ रोचक जानकारियां जानना चाहेंगे ?
- Top 20 Amazing Facts About Nature In Hindi | प्रकृति के बारे में अद्भुत तथ्य
- Best 50+ Technology Facts in Hindi (2023 Updated) | Amazing tech facts
- 150+ Lord Shree Krishna Quotes in Hindi | श्री कृष्णा सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन