मस्से (Warts) – मस्से हटाने की विधि | masse hatane ki vidhi

Spread the love

मस्से (Warts) – मस्से हटाने की विधि | masse hatane ki vidhi:- मस्से किसको भी पसंद नहीं होते क्युकी यह चेहरे की सुंदरता को कम करते है इस कारण से अभी हम मस्से हटाने की विधि के बारे में सीखेंगे एवं सीखेंगे की मस्सो का कारण एवं घरेलु चिकित्सा क्या है?

अफरा व पेट दर्द (Flatulence & Abdominal Colic) कारण,लक्षण,इलाज

मस्सो का कारण

शरीर के कोई भी हिस्से में त्वचा से बाहर अंकुर के रूप में मस्से उभर आते हैं। ये वायरस जन्य रोग है जो ख़ास चिंता, तनाव इत्यादि मानसिक भावों के कारण ख़ास रूप से होता है।

मस्सो की घरेलू चिकित्सा

  • धनिया, लोध्र एवं तज समान मात्रा में लेकर जल के साथ पीसें और मस्सों पर लेप करें। धनिया अकेले भी पीसकर लगा सकते हैं।
  • सीपी की राख सिरके में मिलाकर लगाएं।
  • चूना एवं घी बराबर मात्रा में लेकर फेंटकर रख लें और दिन में तीन-चार बार लगाएं।
  • एरंड के तेल की मालिश सुबह-शाम करें।
  • अदरक का रस एवं चूना मिलाकर मस्सों पर लगाएं।

मस्सो की आयुर्वेदिक औषधियां

काशीशादि तैल का प्रयोग तक़रीबन 2 सप्ताह तक करें।

MORE

Leave a Comment