MS Dhoni information in Hindi | महेंद्र सिंह धोनी का समपूर्ण जीवन परिचय

Spread the love

MS Dhoni information in Hindi :- इंडिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल क्रिकेट ही है ये हम सब ही अच्छे से तो जानते ही है । पिछले कुछ सालों में क्रिकेट को कई विशाल इंडियन Cricketers ने बुंलदियों तक पहुंचाया है । इसमें से एक नाम महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का भी है। जिन्होंने खुद काबलियते के बल पर क्रिकेट जगत मे इंडिया का नाम रोशन किया। Information about MS Dhoni in Hindi

  • about ms dhoni in hindi
  • ms dhoni biography in hindi

एक छोटे से शहर से निकलकर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) तक पहुंचने एवं इंडियन क्रिकेट का Captain बनने तक का सफर महेंद्र सिंह धोनी के लिए इतना भी सादा नहीं था। इसके पीछे उनकी कई सालों का Struggle एवं क्रिकेट से प्यार ही रहा है । जिसने उन्हें उनके मनचाहे मुकाम तक पहुँचाया एवं पुरी संसार में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है । i दोस्तों अभी हम धोनी से जुडी उनका जन्म, परिवार, शिक्षा, करियर, उपलब्धियां, पुरस्कार आदि उनका सम्पूर्ण जिंदगी परिचय (Information about MS Dhoni in Hindi) करायेंगे ।

MS Dhoni information in Hindi Full Story

धोनी से जुड़ी जानकारियां – Short Information about MS Dhoni in hindi

पूरा नाम (Name)महेन्द्र सिंह धोनी
उपनाम (Nickname)माही, एमएस, एमएसडी, कप्तान कूल
उम्र (Age)39 years
जन्म (Birth Date)07 July, 1981 रांची, बिहार
पिता (Father)पान सिंह
माता (Mother)देवकी देवी
पत्नी (Wife)साक्षी धोनी
घर (Hometown)जीवा
लम्बाई (Height)5 फुट 9 इंच
भूमिका (Role)विकेटकीपर, बल्लेबाज
प्रथम वनडे (ODI Debut)23 December 2004 Vs Bangladesh
प्रथम टेस्ट (Test Debut)1 December 2006 Vs South Africa
प्रथम टी 20 (T20 Debut)2 December 2005 Vs Sri Lanka
फ़िल्म (Movies)M.S. Dhoni: The Untold Story (2016 movie)

 

 

Roar of the Lion (2019 web series)

पुरस्कार (Awards)पदम् भूषण, पदम् श्री, राजीव गांधी खेल रत्न

Full Biography of MS Dhoni in Hindi

 

महेन्द्र सिंह धोनी का बचपन, परिवारऔर उनका व्यक्तिगत जीवन (Dhoni Childhood, Family & Personal Life )

धोनी का जनम 7 जुलाई 1981 को झारखंड के रची शहर में हुआ था । धोनी के पिता पान सिंह मूलरूप से उत्तराखण्ड के रहने वाले थे परनतु नौकरी की तलाश में सिंह धोनी के पिताजी को Jharkhand आ गए थे । वहां पर एक कंपनी में Junior management के पद पर काम करने लगे। इनकी माता का नाम श्रीमती देवकी देवी था, जो एक Housewife थी एवं इनका एक बड़ा भाई नरेंद्र सिंह (Politician) एवं एक छोटी बहन जयंती (Teacher) भी है।

धोनी ने अपनी ज्ञान रची के जवाहर ज्ञान मंदिर से किया था एवं बाद में Higher Education  (Graduation) के लिए जमशेद पुर चले गए।

महेंद्र सिंह धोनी की लव स्टोरी – Love Information about MS Dhoni in Hindi

धोनी कि पहली गर्लफ्रेंड – Priyanka Jha

महेंद्र सिंह धोनी जब State level पर खेलते थे तब उनकी मुलाकात एक प्रियंका झा नाम की लड़की से हुई थी एवं इस मुलाकात में दोनों के रिश्ते काफी अच्छे हो गए थे पर ये रिश्ता अधिक दिन तक चल नहीं पाया था क्योंकि प्रियंका झा की एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी ।

धोनी कि दूसरी गर्लफ्रेंड साक्षी – Sakshi Dhoni (MS Dhoni ki Wife)    

2008 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने आए भारतीय टीम एक होटल में ठहरी थी । जिस होटल में धोनी एवं उनकी टीम रुकी उसी होटल में साक्षी(Dhoni ki Patni) भी Hotel Management में Intern कर रही थी ।

जिस दिन धोनी एवं शाक्षी की मुलाकात हुई थी वह दिन साक्षी का आखिरी दिन था । धोनी को अगले दिन जब पता चला साक्षी जा चुकी है तो धोनी ने होटल मैनेजर से साक्षी का नंबर लिया एवं Message  किया एवं तभी से दोनों में धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ने लगी एवं 2 साल तक एक दूसरे के साथ डेटिंग शुरू कर दी थी ।

करीब 2 साल डेटिंग के करने के बाद साक्षी एवं धोनी ने एक दूसरे के जिंदगी भर साथ रहने का निर्णय किया एवं 4 जुलाई 2010 को शादी के निश्छल बंधन में बंध साक्षी धोनी की धर्म पत्नी बन गई । 2015 में धोनी एवं साक्षी से एक बेटी हुई थी हुई जिसका नाम जीवा धोनी रखा गया ।

धोनी का क्रिकेट करियर  Cricket Career Information about MS Dhoni in Hindi

महेन्द्र सिंह धोनी का गोल कीपेर से क्रिकेटर बनने का सफ़र

बचपन से धोनी school में होने वाली हर खेल प्रतियोगिता में भाग लेते थे । cricket के आलावा धोनी को football एवं badminton में बहुत अधिक रूचि थी। धोनी खुद स्कूल के फुटबॉल टीम में एक अच्छे Goal Keeper भी थे एवं footballs एवं badminton में माहिर खिलड़ी थे जिसके कारण उन्हें जिला स्तर district level पर कई बार खेलना का अवसर मिला था ।

महेन्द्र सिंह धोनी के इस talent को देखते हुए उनके कोच ने उन्हें क्रिकेट में wicketkeeper के रूप खेलने के लिए प्रेरित किया एवं उन्हें रहने वाले क्रिकेट टीम में wicketkeeper के रूप में भेजा गया ।  जहां उन्होंने अपनी शानदार विकेट कीपिंग एवं बल्लेबाजी से सबको अपना दीवना बना लिया। जिसके चलते उन्हें जल्द ही कुछ वर्षो में 1995 से 1998 के बीच में उन्हें कमांडो क्रिकेट क्लब टीम (Commando Cricket Club Team) में खेलना का मौक़ा मिला एवं धीरे धीरे खुद बेहतरीन प्रद्रशन के ज़रिये उन्हें बिहार रणजी ट्रॉफी में भी अपनी क्षेत्र बना ली ।

महेन्द्र सिंह धोनी ने रेलवे की नौकरी छोड़ क्रिकेट को चुना

2001 – 2003 एक वक़्त ऐसा भी आया था जब धोनी ने क्रिकेट छोड़ पश्चिम बंगाल खडकपूर रेलवे स्टेशन में ट्रैन टिकट कलेक्टर की सरकारी नौकरी के रूप में भी काम किया था । बल्कि उनका सपना क्रिकेट में ही अपना Carrier बनाना था एवं इस कारण से वह यहां अधिक दिन तक नौकरी नहीं कर पाए थे एवं फिर दुबारा से क्रिकेट खेलने के लिए रची आ गए ।

धोनी की कैसे हु़ई International Cricket में Entry

सन 2003 में धोनी ने प्रतिभा संसाधन विकास ज़रिये आयोजित एक मैच में खेलते हुए अपना बेहतरीन प्रदर्शन दीया एवं लम्बे लम्बे Sixer’s से विरोधी टीम के छक्के छुड़ा दिए । उनके इस प्रदर्शन को देख बंगाल के पूर्व कप्तान राकेश पोदार काफी प्रभावित हुए एवं उनके इस खेल की जानकारी राष्ट्र क्रिकेट एकेडमी को दी जिससे उन्हें बिहार Under-19 Team में शामिल कर लिया गया ।

2003-2004 में देवधर ट्रॉफी टूर्नामेंट टीम में धोनी ने हिस्सा लिया जिसमें कुल 4 मैच हुए थे एवं ये मैच धोनी की टीम ज़रिये जीता जा चुका था जिसमें उन्होंने कुल 244 Run बनाए थे ।

साल 2004 में धोनी को India–A Team के लिए चुन लिया गया था एवं उन्हें इस मैच में Zimbabwe-A Kenya-A एवं Pakistan-A Team के खिलाफ अपना अद्भुत प्रदर्शन किया एवं मैच को जिताने में अपनी ख़ास योगदान दिया । इस मैच में उन्होंने Zimbabwe के खिलाफ 7 Catches एवं 4 Stumping की थी इस Tournament में उन्होंने एक अर्धशतक (Half Century ) एवं 2 सेंचुरी (Century) भी लगाई थी ।

उनकी इस Talent से प्रभावित होकर उस वक़्त के Indian Captain सौरव गांगुली एवं रवि शास्त्री जैसे अन्य लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया ।

  • 10 lines on ms dhoni in hindi
  • ms dhoni information in hindi
  • essay on ms dhoni in hindi

महेंद्र सिंह धोनी का पहला वन डे मैच (MS Dhoni First ODI Cricket)

MS Dhoni ने खुद प्रथम One Day International (ODI ) मैच 23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के विरुद्ध खेला था परंतु बदकिस्मती से अपने पहले International मैच में कुछ विशेष नहीं कर सके एवं 0 रन पर ही आउट हो गए थे ।

हालांकि उनके इस खराब प्रदर्शन के बावजूद भी उन्हें 2005 के पाकिस्तान ओडीआई में उन्हें खेलने का दोबारा मौका दिया गया इस मैच में उन्होंने खुद बेहतरीन प्रदर्शन किया एवं 123 बोलों में 148 रन बनाए थे जिसमें 12 चौके एवं 4 छक्के सहित इस पारी में वह भारत के पहले विकेटकीपर भी बन गए थे जिसने इतने अधिक रन बनाए थे ।

धोनी ने सबसे ज्यादा रन 2005 में जयपुर के मानसिंह स्टेडियम में श्रीलंका के विरुद्ध 299 रन का पीछा करते हुए 143 बोलों में 183 रन बनाए थे । इस series में उन्होंने अपनी जोरदार पारी से सब ही रिकॉर्ड तोड़ मैन ऑफ द सीरीज (Man of the Series) अपने नाम कर लिया इस मैच में उनका सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कायम था जो वह कभी नहीं तोड़ सके ।

MS Dhoni ने खुद सर्वप्रथम Test Cricket 2005 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था एवं खुद आखिरी टेस्ट 2005 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जिसमें कुल 35 रन बनाए थे इस मैच के ख़त्म होने के बाद धोनी ने टेस्ट मैच से संन्यास ले लिया ।

धोनी ने अपना पहला T20 Cricket दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था हालांकि इस मैच में धोनी खुद कुछ विशेष प्रदर्शन नहीं दिखा पाए एवं मात्र 2 बॉल में 0 रन पर आउट हो गए थे पर फिर भी टीम इंडिया ने इस मैच को जीत लिया था ।

महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल करियर – IPL Career Information about MS Dhoni in Hindi

2008 में आईपीएल (IPL)  के पहले सीजन में धोनी को Chennai Super Kings (CSK) ने ₹100000000 में खरीदा था । जो प्रथम सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी थे धोनी के नेतृत्व में CSK ने 2010 एवं 2011 में दो सीजन में दो बारी विजयी बनी एवं यही टीम आईपीएल के सबसे शक्तिशाली एवं लोकप्रिय टीम भी रही पर 2015 में CSK पर 2 साल का बैन लगने के कारण धोनी को Rising Pune Supergiant में ₹120000000 ऑफर कर अपनी टीम में शामिल कर लिया।

2018 में Chennai Super Kings (CSK) से बैन हटने के बाद धोनी ने दोबारा CSK टीम Join कर लिया एवं खुद नेतृत्व में टीम के साथ खेलते नजर आए ।

Cricket Score Information about MS Dhoni in Hindi

BATTINGTESTODIT20IIPL
MATCHES9035098190
INNINGS14429785170
RUNS48761077316174432
BALLS82491230312823205
HIGHEST224 v Australia183* v Sri Lanka56 v England84* v RCB
AVG38.0950.5737.6042.20
SR59.1187.56126.13187.85
NOT OUT16844265
FOURS544826116297
SIXES7822952209
50S3373223
100S61000

महेंद्र सिंह धोनी की उपलब्धियां और पुरस्कार

महेंद्र सिंह धोनी उपलब्धियां

महेंद्र सिंह धोनी के नजदीक तक़रीबन 700 करोड पैसा की कुल संपत्ति है ।

2012 में Forbes Magazine ने धोनी को सबसे अधिक कमाने वाले संसार के खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर एवं 2015 में 16 नंबर पर शामिल किया था ।

एम एस धोनी क्रिकेटर के साथ-साथ अच्छे Businessman भी हैं आपको पता होना चाहिए कि धोनी का एक माही निवास के नाम से रांची में होटल भी है एवं 2016 में Seven Brand नाम कपड़ो का बिजनेस दिया है ।

धोनी को महंगी स्पोर्ट्स बाइक एवं कार में भी काफी दिलचस्पी है इस कारण से उनके नजदीक कई महंगी गाड़ियों का कलेक्शन भी है ।

कॅरिअर के शुरुआत में धोनी के लंबे बाल हुआ करते थे क्योंकि वह जॉन इब्राहिम के फैन थे।

2011 में धोनी को संसार के 16 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों के लिस्ट में शामिल किया गया था ।

MS Dhoni एकमात्र ऐसे Batsman हैं जिन्हें कपिल देव के बाद INDIAN ARMY का सम्मान पद भी मिला है ।

महेंद्र सिंह धोनी पुरस्कार

  • 2007 में भारतीय सरकार ने खेल जगत का शीर्ष पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित भी किया था ।
  • 2009 पदम श्री अवार्ड- भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक ।
  • 2018 पदम भूषण अवार्ड – भारत का तीसरा सर्वोच्च नागरिक ।

महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्डस – Records Information about MS Dhoni in Hindi

  1. कप्तान के रूप में सबसे अधिक क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड सिर्फ धोनी के नाम है।
  2. ICC की तीनो ट्रॉफी वनडे विश्व कप, वर्ल्ड टी20 और चैंपियंस ट्रॉफी जितने वाले एक मात्र Captain – ms dhoni
  3. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाले कप्तान ।
  4. Ond day मे 10000, रनो का रिकॉर्ड बनने वाले पांचवे और विष्णवे में 13 वे भारतीय खिलाडी।
  5. वन डे मे किसी भी wicket keeper द्वारा सर्वाधिक Score का विश्व रिकॉर्ड.- 183 Vs श्रीलंका, 2005 ।
  6. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में 38, वनडे में 123 और टी 20 अंतरराष्ट्रीय में 34 स्टंपिंग हैं जो किसी भी खिलाडी के लिए इस रिकॉर्ड को तोडना मुश्किल होगा।
  7. टी20 अंतरराष्ट्रीय में विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा कैच लेने का विश्व रिकॉर्ड – 57
  8. वन डे में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा छक्के लगाने में दूसरे स्थान पर – 229 और कप्तान के रूप सबसे ज्यादा का विश्व रिकॉर्ड।
  9. इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा बार छक्के से मैच जितवाने का विश्व रिकॉर्ड।

Related FAQS About Mahendra Singh (MS) Dhoni  in Hindi

महेंद्र सिंह धोनी का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?

 

महेंद्र सिंह धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को रांची (झारखण्ड ) में हुआ था।

धोनी की पहेली गर्ल फ्रेंड क्या नाम था।

 

धोनी की पहले गिर्ल्फ्रेंड का नाम प्रियंका झा था जिसकी एक्सीडेंट में मौत हो गई।

एमएस धोनी ने अपना First ODI match कब खेला था?

 

धोनी ने अपना पहला ODI मैच 23 December 2004 v Bangladesh के खिलाफ खेला था।

उन्होंने अपना First Test match कब खेला था?

 

धोनी ने अपना First Test Match 2 December 2005 v Sri Lanka के खिलाफ खेला था।

एमएस धोनी को किस वर्ष में Indian Captain नियुक्त किया गया था?

 

सितंबर 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित टी-20 विश्व कप के लिए धोनी को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था।

अपने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में एमएस धोनी का कुल स्कोर क्या है ।

 

एमएस धोनी का वन डे मैच में कुल स्कोर 10,773 है।

एमएस धोनी ने किस स्थान पर अपना सर्वश्रेष्ठ 183 रन बनाए थे ?

 

एमएस धोनी ने अपना सर्वश्रेस्थ 183 रनों का स्कोर 31 अक्टूबर 2005 को स्वामी मान सिंह स्टेडियम (जयपुर ) में बनाये थे।

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार किस वर्ष धोनी ने जीता ?

 

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से 2007 में सम्मानित किए गए था।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में, एमएस धोनी ने किस टीम की कप्तानी की ?

 

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) में एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रहे।

धोनी की “Mahi Racing Team India” में किस अभिनेता ने निवेश किया है?

 

माही रेसिंग टीम इंडिया में तेलगु फिल्म स्टार Akkneni Nagarjuna ने निवेश किया है और इसके प्रमुख सदस्य भी हैं।

धोनी बतौर क्रिकेटर पहली नौकरी कौन सी करी थी ?

 

धोनी ने एक समय टिकट कलेक्टर की नौकरी किया करते थे।

 

महेंद्र सिंह धोनी का समपूर्ण जीवन परिचय (ms dhoni  information in hindi) मे दी गयी Information अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें।

अगर आपको इस पोस्ट मे कोई information गलत लगती है या कोई सुझाव हो तो Comment Box मे कमेंट कर जरूर बताएं।

Leave a Comment