मेरे सब दोस्तों के नजदीक PAN card तो पक्का होगा पर क्या इससे जुड़ी सारी जानकारी Pan card kaise apply kare आपको पता है? वे लोग जिनके नजदीक आज तक PAN card नहीं है उनके लिए ये आर्टिकल और ज्यादा जरूरी हो जाता है क्यूकी इस ब्लॉग के माध्यम से उन्हें Pan card kaise apply kare? सवालों के उत्तर भी मिल जाएंगे। जैसा कि तुम सब ही को ज्ञात है
अभी का युग digital युग है एवं हमारे सब ही काम चाहे वो खरीदारी करनी हो, कुछ बेचना हो, बैंक में खाता खुलवाना हो, किसी भी एग्जाम देना हो, इन सब ही जगहों पर आपको एक ID की जरूरत पड़ती है जिसके लिए PAN card बहुत जरूरी होता है। Demonetization के बाद से तो इंडिया सरकार ने हमारे Aadhaar Card से PAN card को लिंक करना भी अनिवार्य कर दिया है।
इनकम टैक्स रिटर्न क्या होता है? | Income Tax Return kya hota hai?
तो बिना देरी किए आइए Pan card kaise apply kare? के बारे में जानते हैं एवं ये क्यों जरूरी है।
PAN Card को इंडियन Income Tax आयकर विभाग , Indian Income tax Act, 1961 के तहत लोगों के लिए 1972 में जारी किया गया। ये एक तरह लैमिनेटेड कार्ड होता है जो दिखने में बिल्कुल आपके बैंक ATM Card की तरह होता है जिसपे आपका पूरा नाम ,आपके पिता का नाम एवं जन्मतिथि के साथ संख्याओं एवं अक्षरों का 10 Alphanumeric Code लिखा होता है, जैसे ABCDE0023X
इस कार्ड को जारी करने की पूरी निगरानी CBDT Central Board of Direct Taxes करता है।
PAN कार्ड एक तरह से हमारी Identity proof में भी काम आता है , परन्तु इसका प्रमुख उद्देस्य कोई भी तरह की फाइनेंसियल ट्रांसक्शन को ट्रैक करना होता है जिससे आयकर विभाग Income Tax की निगरानी रख सके। PAN Card ही एक ऐसा कार्ड है जिसकी जानकारी आपके देश में कहीं भी शिफ्ट होने के बावजूद नहीं बदलती।
PAN Number क्या होता है?
जैसा की मैंने आपको बताया PAN card पर 10 Alphanumeric कोड लिखे होते हैं – ABCDE0023X.
इन्ही 10 कैरेक्टर और कोड को हम PAN number कहते है जिसे हिंदी में स्थाई खाता संख्या कहते हैं।
PAN के Alphanumeric code का क्या मतलब होता है ?
PAN card नंबर में शुरुआत के 5 कोड/character , अक्षर Alphabet के ज़रिये लिखे होते हैं तथा अगले 4 code संख्या Numeric में लिखे होते हैं।
हर एक नंबर एवं अक्षर खुद में एक विशेष तरह की जानकारी के लिए ख़ास होते हैं। आइए जानते हैं फिर इन अल्फ़ान्यूमेरिक कोड का मतलब –
पहले 3 alphabet A se Z के बीच के किसी भी कॉम्बिनेशन हो सकते हैं – ACZ
चौथा अक्षर सबसे अधिक इम्पोर्टेंस रखता है जिससे कार्ड धारक की मूल पहचान छुपी होती है, जो निम्नलिखित है-
यदि “P” लिखा है – Person – XXXPX0000X
यदि “C” लिखा है – Company – XXXCX0000X
यदि “F” लिखा है – Firm – XXXFX0000X
यदि “G” लिखा है – Government – XXXGX0000X
यदि “T” लिखा है – Trust – XXXTX0000X
यदि “B” लिखा है – BOI (Body of individual) – XXXBX0000X
यदि “H” लिखा है – Hindu Undivided Family – XXXHX0000X
यदि “J” लिखा है – Artificial Juridical Person – XXXJX0000X
यदि “L” लिखा है – Local Authority – XXXLX0000X
पांचवा अक्षर कार्ड धारक के नाम का Surname होता है, जैसे – AZX Mishra, तो पांचवा कोड “M” होगा।
और कार्ड अगर कोई Company, Trust, Government और Organization का है तो उसके नाम का प्रथम अक्षर पांचवे कोड के नाम पर होगा, जैसे – TATA है तो “T” होगा।
6 से 9वे कोड के जो 4 न्यूमेरिकल डिजिट्स होते हैं वो 0001 से लेकर 9999 के बीच में से किसी भी हो सकते हैं, जैसे – *****0023
PAN Card का दसवाँ कोड एक Alphabet होता है जिसे पीछे के 9 Character के ज़रिये एक फार्मूला apply करके निकाला जाता है।
PAN कार्ड क्यों आवश्यक है?
जैसा की आपके PAN card में आपकी फोटो, जन्मतिथि , सिगनेचर तीनो होता है, इसे तुम एक ID कार्ड की तरह भी इस्तमाल कर सकते हैं।
PAN कार्ड का प्रमुख इस्तमाल Income Tax filing, Financial Transaction, महंगी खरीद – फरोख्त के लिए किया जाता है।
बैंकों में खाता खोलने के लिए भी PAN card की जरुरत होती है।
किसी भी तरह के लोन जैसे होम लोन ,पर्सनल लोन, कार लोन एवं क्रेडिट कार्ड , शोप्पिंग कार्ड इत्यादि डिजिटल सुविधाओं को लेने के लिए भी इस कार्ड की जरूरत पड़ती है।
PAN Card की ही मदद से हम ITR भर सकते हैं।
नए टेलीफोन कनेक्शन और इंटरनेट कनेक्शन लेने में भी PAN कार्ड आवश्यक हो जाता है।
किसी बैंक खाते में 50,000 से अधिक की लेन-देन में इस कार्ड की जरुरत पड़ती है।
Property खरीदने और बेचने में भी हमें PAN कार्ड की जरुरत पड़ती है .
Income Tax से जुड़ी हर तरह की गड़बड़ियों को दूर करने के लिए PAN कार्ड की जरुरत पड़ती है।
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए भी PAN कार्ड की जरुरत पड़ती है।
25,000 पैसा से ज्यादा होटल को भुगतान में पैन कार्ड आवश्यक होता है।
Pan card kaise apply kare
आज के वक़्त में सरकार Digitization एवं टेक्नोलॉजी बढ़ावा दे रही है एवं इसी के कारण अभी के वक़्त में हम घर बैठे कहीं से भी PAN कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। तुम PAN कार्ड के फॉर्म का आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं परन्तु इसके फॉर्म को Income Tax department को पोस्ट करना होता है।
आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ढंग से अप्लाई कर के खुद कार्ड बनवा सकते हैं।
Online : तुम निचे दिए लिंक पर क्लिक कीजिए जो आपको Income Tax की वेबसाइट पर ले जाएगा
https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/e-PAN/index.html?lang=eng
PAN Card को अप्लाई करने के लिए Netbanking/Debit Card/Credit Card की जरुरत पड़ती है जिससे तुम कार्ड आवेदन में लगने वाले शुल्क का भुगतान कर सकने में आसानी होती है। PAN कार्ड Online आवेदन शुल्क ₹106/-(93.00 ₹ + 14% सेवा कर) है जो ऑफलाइन में कई क्षेत्र ₹150 भी हो सकता है।
आप PAN Card का आवेदन इंडिया के बहार से करके खुद नजदीक मंगवा सकते हैं जिसका शुल्क ₹985/- (आवेदन शुल्क 93.00 + भेजने का खर्च ₹771 + 14% सेवा कर) है।
PAN Card आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको वेबसाइट पर कई डॉक्यूमेंट अपलोड करने पड़ेंगे।
आपको खुद पहचान पत्र
जन्मतिथि प्रमाण पत्र
एड्रेस प्रूफ
फोटोग्राफ स्कैन कॉपी की जरूरत पड़ेगी जिसे निर्देशानुसार अपलोड करना होगा।
नीचे दिए गए documents में से आपको एक डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी की जरूरत पड़ेगी।
पहचान पत्र के लिए –
निचे दिए कोई एक दस्तावेज का इस्तमाल पहचान पत्र के रूप में कर सकते हैं
आधार कार्ड
पासपोर्ट
वोटर I
ड्राइविंग लाइसेंस
फोटो वाला राशन कार्ड
आर्म्स लाइसेंस
पेंशन कार्ड
जन्मतिथि प्रमाण पत्र
इनमें से कोई एक डॉक्यूमेंट को जन्मतिथि प्रमाण पत्र के तौर पर पेश किया जा सकता है:
10वीं क्लास का पासिंग सर्टिफिकेट
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
नगर निगम ज़रिये जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र
शादी प्रमाणपत्र
डोमिसाइल सर्टिफिकेट
एड्रेस प्रूफ
इनमें से कोई एक डॉक्यूमेंट को खुद फॉर्म के साथ अटेस्ट कर सकते हैं :
आधार कार्ड
वोटर ID
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट
प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन प्रूफ
पोस्ट ऑफिस पासबुक जिसमें आवेदक का पता दिया हो
सरकार ज़रिये जारी किया गया डोमिसाइल सर्टिफिकेट
केंद्र और राज्य सरकार ज़रिये जारी किया एलोटमेंट लेटर ऑफ अकोमडेशन (3 साल से पुराना नहीं)
आप निचे लिखे डॉक्यूमेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, पर ये तीन महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।
बिजली बिल/ जल बिल / लैंडलाइन बिल और ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिल
गैस कनेक्शन कार्ड और बुक
बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
जमा खाता स्टेटमेंट
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट
फोटो
आपको पैन कार्ड एप्लिकेशन के साथ अपनी दो चित्र भी भेजनी पड़ेगी।.
PAN कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?
PAN Card स्टेटस चेक चेक करना बहुत ही सादा है। PAN कार्ड अप्लाई करने के बाद आपको 15 डिजिट का Acknowledgment number प्राप्त होगा जिसके जरिए नीचे दिए कोई भी लिंक पर क्लिक कर के तुम खुद कार्ड का स्टेटस प्राप्त कर सकते हैं-
UTI पोर्टल लिंक
https://www.trackpan.utiitsl.com/PANONLINE/#forward
NSDL पोर्टल लिंक
https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html
Income Tax पोर्टल लिंक
https://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/e-FilingGS/Services/ePANStatus.html?lang=eng
निष्कर्ष :
उम्मीद करता हूँ अभी तुम सब ही को Pan card kaise apply kare? से जुड़ी जानकारी एवं PAN Card Online Apply kaise kare? से के बारे में सवालों की जानकारी देने में सफल रहा हूँ।
किसी तरह की किसी जानकारी इस आर्टकिल में अपडेट करनी हो जो तुम को लगता है ये होना आवश्यक है ,कृपया कमेंट बॉक्स में बताएं।
- blood pressure kam karne ke upay in hindi | ब्लड प्रेशर कम करने के घरेलू उपाय
- Upstox kya hai or upstox se paise kese kamaye | Upstox क्या है
- youtube channel kaise banaye in hindi | यूट्यूब चैनल कैसे बनाये
- सामान्य ज्ञान की कुछ बातें | General knowledge question answer in hindi