₹100 से भी कम कीमत में, इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड डिविडेंड देगी ये कंपनिया

Spread the love

कंपनी की ओर से अपने इतिहास का अभी तक सबसे बड़ा डिविडेंड भी बांटा जाएगा क्युकी एक और कंपनी द्वारा अपने तिमाही नतीजे जारी किए जा चुके है। कंपनी के नतीजे सामान्य रहे है।

Tourism Finance Corporation Of India के तिमाही परिणाम

कंपनी के कारोबारी साल 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना के अनुसार कारोबारी साल 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 10.7 फीसदी बढ़कर 24.8 करोड़ रुपये पर आ गया है। एक साल पहले कंपनी का यह मुनाफा 22 करोड़ रुपये रहा था।

लेकिन कंपनी की वलुईशन में सामान्य गिरावट जरूर देखने को मिली है। कंपनी की आमदनी 1.2 फीसदी गिरावट के साथ 60 करोड़ रुपये रही है। जबकि कंपनी की यही वलुईशन एक साल पहले कंपनी 60.8 करोड़ रुपये थी।

वही कंपनी के शेयरों में जनवरी से शुरू हुई गिरावट रुकने नाम ही नहीं ले रही है। इस साल यानी की 2023 के 1 जनवरी से 19 मई तक शेयर में 13 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है।

जबकि, पिछले मई से इस साल 19 मई तक शेयर में 26 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जबकि तीन साल में यह शेयर 140 फीसदी चढ़ा है। वही शुक्रवार की शाम को इसके शेयर 71.05 रुपए पर बंद हुए थे।

Tourism Finance Corporation Of India Dividend News

वैसे नतीजों के अनुसार तो कंपनी के मुनाफे बड़े है और वलुईशन में गिरावट आई है लेकिन फिर भी कंपनी ने अपने इतिहास का सबसे बड़ा डिविडेंड योग्य निवेशकों को देने का फैसला किया है। कंपनी की ओर से 24 फीसदी यानी 2.40 रुपये का फाइनल डिविडेंड 10 रुपये के शेयर की फेसवैल्यु पर निवेशकों को दिया जायेगा। कंपनी ने इससे पहले साल 2019 में 2.2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड बांटा था।

MORE

Leave a Comment