दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में राजस्थान के कुछ रोचक तथ्य (rajasthan ke kuch rochak tathya) के बारे में बात करेंगे. यह आर्टिकल राजस्थान के बारे में जीके क्वेश्चंस में भी काम आ सकता है अगर आप कहीं सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या आप राजस्थान के बारे में कुछ जनरल नॉलेज की बातें शेयर करना चाहते हैं या जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है
इस आर्टिकल में हम राजस्थान के थोड़ा-बहुत इतिहास और संस्कृति के बारे में भी जानेंगे और राजस्थान के पशु और राज्यों के तथ्य भी जानेंगे. इसमें थोड़ा बहुत हम राजस्थान का इतिहास भी पड़ेंगे और यह भी जानेंगे कि राजस्थान में किस किस प्रकार के कितने जिले हैं और उन जिलों का कनेक्शन किस तरह से किसी पशु और चीजों से जुड़ा हुआ है
इसमें आप जानेंगे कि राजस्थान के प्रश्न उत्तर क्या-क्या है और सरकारी नौकरी के लिए पेपर्स में क्या-क्या किस किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं वैसे भी आपको जानकारी मिलेगी इसमें. हम यह कह सकते हैं कि आर्टिकल एक तरह से राजस्थान का सामान्य ज्ञान के बारे में छोटा सा एक आर्टिकल है जिसमें आपको बहुत अच्छी अच्छी जानकारी मिलेगी तो चलिए आगे बढ़ते हैं और राजस्थान का सामान्य परिचय के बारे में जानकारी लेते हैं
घोड़ों के बारे में अमेजिंग तथ्य और जनरल नॉलेज की बातें
क्या आपको पता है घोड़े की 3 प्रमुख नस्ले हैं
- मालाणी
- मारवाड़ी
- काठियावाड़ी
मालानी घोड़े जोधपुर जालौर और बाड़मेर में पाए जाते हैं जो पूरे भारत में प्रसिद्ध है और जाने माने जाते हैं
राजस्थान में सबसे ज्यादा घोड़े बाड़मेर में पाए जाते हैं और राजस्थान में सबसे कम घोड़े बीकानेर में पाए जाते हैं
बाड़मेर का मालाणी किस्म का घोड़ा अपनी एक अलग ही पहचान रखता है बाड़मेर जिले के सिवाना तहसील मालाणी नस्ल के घोड़ों के लिए प्रसिद्ध और जानी मानी जाती है
राजस्थान में घोड़ों की सबसे ज्यादा आबादी या संख्या बाड़मेर और जालौर में पाई जाती है यानी हम यह कह सकते हैं कि राजस्थान में जालोर और बाड़मेर में सबसे ज्यादा घोड़े पाए जाते हैं और सबसे अच्छी नस्ल के घोड़े भी वही पाए जाते हैं
पशुओं से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य और जनरल नॉलेज की बातें
क्या आप जानते हैं मुर्गी को हिंदी में कुक्कुट भी कहते हैं
राजस्थान में मुर्गी पालन में सबसे ज्यादा अजमेर में मुर्गी पालन किया जाता है अजमेर मुर्गी पालन प्रशिक्षण संस्थान है
राजस्थान का राज्य पशु चिंकारा जिसे काला हिरण भी कहते हैं और चार सिंह वाला हिरण भी कह सकते हैं यह हिरण राजस्थान के दक्षिणी इलाके में बहुत ज्यादा पाए जाते हैं
बकरे और नागौरी बैलों के लिए नागौरी जिले की तहसील परबतसर का बाजवास गांव बहुत प्रसिद्ध है
क्या आप जानते हैं राजस्थान में सबसे ज्यादा ऊन का उत्पादन जोधपुर में किया जाता है
सबसे ज्यादा पशु उत्पादन की नजर से अगर देखा जाए तो राजस्थान का पूरे भारत देश में दूसरा स्थान आता है
राजस्थान में सबसे ज्यादा पशु बाड़मेर जिले में पाए जाते हैं
दूध उत्पादन की नजर से राजस्थान में जयपुर और गंगानगर यह दो प्रमुख जिले हैं
क्या आप जानते हैं राजस्थान में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला जानवर बकरी है
पश्चिमी राजस्थान में भेड़ पर आर्थिक निर्भरता बहुत ज्यादा है
क्या आप जानते हैं की राजस्थान में पशु विज्ञान और चिकित्सा का महाविद्यालय बीकानेर में है
राजस्थान का दूध विज्ञान और टेक्नोलॉजी महाविद्यालय उदयपुर में है
क्या आप जानते हैं केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड जोधपुर में
क्या आप जानते हैं कि एशिया की सबसे बड़ी ऊन मंडी राजस्थान के बीकानेर में हैं
क्या आपको पता है कि पशु की नस्ल के आधार पर राजस्थान को 10 अलग अलग भागों में बांटा जा सकता है
राजस्थान में सबसे कम नदी वाला शहर बीकानेर हैं
क्या आपको पता है राजस्थान में जयपुर सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला शहर है
क्या आप जानते हैं रागड़ी राजस्थान में बोली जाने वाली एक ऐसी भाषा है जो मारवाड़ी और मालाणी दो भाषाओं से मिलकर बनी है यह भाषा बांसवाड़ा डूंगरपुर में बोली जाती है
क्या आप जानते हैं राजस्थान में लुप्त होने वाले जीवो में सबसे पहला स्थान डॉल्फिन मछली, गोडावण और बाघ का है
राजस्थान में पहला टाइगर सफारी पार्क रणथंबोर अभ्यारण में बनाया गया था
राजस्थान में बोली जाने वाली भाषाओं के बारे में कुछ रोचक तथ्य
क्या आप जानते हैं राजस्थान में हाड़ौती भी एक भाषा है जो बांरा, बूंदी, कोटा, झालावाड़ में बोली जाती है
राजस्थान में मेवाड़ी भाषा अलवर धौलपुर और भरतपुर में बोली जाती है
राजस्थान में गोड़वाड़ी भाषा सिरोही और जालौर में बोली जाती है
राजस्थान का मरुस्थल
क्या आप जानते हैं थार मरुस्थल राजस्थान, गुजरात, पंजाब और हरियाणा में फैला हुआ है
क्या आप जानते हैं राजस्थान में भरतपुर और चित्तौड़गढ़ जिले में मिट्टी के किले बने हुए हैं
क्या आप जानते हैं राजस्थान में दौसा,बांरा और राजसमंद 10 अप्रैल 1991 को बने थे
क्या आप जानते हैं राजस्थान में सबसे ज्यादा शहरी जनसंख्या जयपुर में और सबसे कम जनसंख्या प्रतापगढ़ में हैं
क्या आप जानते हैं राजस्थान के झुंझुनू, कोटा, जयपुर, सीकर और भरतपुर इन जिलों में पुरुष महिलाओं से ज्यादा है और जालौर, सिरोही, बांसवाड़ा में महिलाएं पुरुषों से ज्यादा है
कानों में पहने जाने वाले आभूषणों के नाम :-
- कर्णफूल
- कुंतल
- कुड़क
- कुण्डल
- बाली
- लुंग
- दामन
- ओगन्या
- आगोत्या
- पीपलपत्रा
- टॉप्स
- तिमणिया
- टोंटी
क्या आप जानते हैं भरतपुर जिले में 3 नदियां बहती हैं जिनके नाम है
- रूपाहेल
- बाणगंगा
- गंभीर
क्या आप राजस्थान के जयपुर में प्रसिद्ध हवामहल की 5 मंजिलों के नाम जानते हैं
- शरद मंदिर
- रतन मंदिर
- विचित्र मंदिर
- सूर्य मंदिर या प्रकाश मंदिर
- हवा मंदिर
राजस्थान में दूध उत्पादन के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
राजस्थान में सबसे ज्यादा दूध देने वाली बकरी की नस्ल जखराना है जो कि अलवर के बाहरोड में पाई जाती हैं और यह बकरियां सबसे ज्यादा दूध भी देती हैं
क्या आप जानते हैं कि बकरी के शेखावटी नस्ल का विकास काजरी के वैज्ञानिकों ने किया था
क्या आप जानते हैं राजस्थान में सबसे सुंदर बकरियों की नस्ल है बारबरी है यह बकरिया पूर्वी राजस्थान में पाई जाती हैं
राजस्थान में बकरियों की एक नस्ल है शेखावटी इस नस्ल की बकरियों के सिंह नहीं होते हैं
पूरे भारत में लगभग 28% बकरियां राजस्थान में पाई जाती हैं
मास के उत्पादन के लिए बकरी की लोही और मारवाड़ी नस्ल सबसे ज्यादा जानी जाती हैं
राजस्थान भेड़ और बकरी के मामले में पूरे भारत देश में दूसरा स्थान रखता है
क्या आप जानते हैं राजस्थान गुजरात जम्मू कश्मीर और पंजाब के पाकिस्तान की सीमा से सटे हुए हैं या यह कह सकते हैं कि सीमा से मिलते हैं
क्या आप राजस्थान में मीठे पानी की झीलों के नाम जानते हैं
- जयसमंद झील
- राजसमंद झील
- अन्ना सागर झील
- नक्की झील
- डीडवाना झील
- सिलीसेढ़ झील
- कोलायत झील
- कायलाना झील
- फतेहसागर झील
क्या आप राजस्थान की प्रसिद्ध मांड गायिकाओं के नाम जानते हैं
- मांगी बाई
- बन्नो बेगम
- अल्ला जिला बाई
- गवरी बाई
- गवरी देवी
केसरिया बालम पधारो मारे देश गाना किसने गाया था
क्या आप जानते हैं मांगी बाई ने ही पहली बार केसरिया बालम पधारो मारे देश वाला जो राजस्थान का सबसे प्रमुख गाना है वह गाया था
क्या आप जानते हैं राजस्थान के ऐसे जिलों के नाम जो प्रसिद्ध नदियों के तट पर बसे हुए हैं
- कोटा चंबल नदी के तट पर बसा हुआ है
- झालावाड़ कालीसिंध नदी के तट पर बसा हुआ है
- सुमेरपुर (पाली) जवाई नदी के तट पर बसा हुआ है
- चित्तौड़गढ़ बेडच नदी के तट पर बसा हुआ है
- आसींद (भीलवाड़ा) खारी नदी के तट पर बसा हुआ है
- बालोतरा (बाड़मेर) लूनी नदी के तट पर बसा हुआ है
धन्यवाद दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों और फैमिली के साथ इसको जरूर शेयर करें ताकि लोगों के भी यह काम आए और उन्हें भी अच्छी अच्छी जानकारियां प्राप्त हो और आप हमें कमेंट भी कर सकते हैं अगर जानकारी अच्छी लगे तो कमेंट करके जरूर बताइए या अगर आप हमसे कुछ पर्सनली पूछना चाहते हैं तो नीचे फूटर में कांटेक्ट बॉक्स में अपना ईमेल और आपका मैसेज डाल कर आप हमें भेज सकते हैं
धन्यवाद
- Rajasthan ki nadiyan | rajasthan ki nadiya gk question | राजस्थान की नदियां
- Rajasthan ki etihaasik chatariyaa – राजस्थान की ऐतिहासिक छतरिया
- Rajasthan culture in hindi – rajasthan ki sanskriti | राजस्थान के रीति – रिवाज