Bigg Boss 16: Abdu Roziq ने गलती से बताया कौन बनेगा बिग बॉस 16 का विनर!

घर से बाहर निकल कर अब्दु रोजिक अपने नए गाने के लॉन्च की तैयारियों में जुट गए हैं। इस दौरान उनके मुंह से उस कंटेस्टेंट का नाम निकल गया जो बिग बॉस 16 का विनर बनने वाला है।

अब्दु रोजिक, बिग बॉस 16 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक थे

इस बार वीकेंड का वार में अब्दु को घर से हमेशा के लिए बाहर जाना पड़ा

ताजिकिस्तान के इस छोटे भाईजान की फैन फॉलोइंग इंडिया में भी काफी जबरदस्त है। अब्दु की क्यूटनेस के तो सलमान खान भी दीवाने हैं।

बिग बॉस 16 में अब्दु मंडली का हिस्सा थे और साजिद, निमृत, शिव और स्टैन के काफी करीब भी थे।

जब मीडिया ने अब्दु से पूछा कि वो किसे बिग बॉस 16 का विनर देखना चाहते हैं तो अब्दु ने बिना सोचे जवाब दिया शिव ठाकरे।

अब्दु के साथ श्रीजिता और साजिद खान ने भी शो छोड़ दिया।