यूट्यूब चैनल कैसे बनाये | Youtube channel kaise banaye

Spread the love

यूट्यूब चैनल कैसे बनाये | Youtube channel kaise banaye: आखिर खुद यूट्यूब चैनल कैसे बनाये। अभी इंटरनेट की संसार में यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म बन गया है की हर किसी यूट्यूब को अपनी डेली लाइफ में दिन में एक बार उसे करता ही होगा। एवं दिन रोज Youtube एवं भी बड़ा Digital Platform बनता जा रहा है।

1 Billion से भी अधिक जनता यूट्यूब से जुड़ चुके है एवं इसकी प्रसिद्धि दिन रोज बढ़ती जी जा रही है। पता नहीं जाने कितने जनता रोजाना Youtube पर खुद Youtube Channel open करते हैं. इन साड़ी बातों को पढ़ कर अब आपके मन में एक प्रश्न आया होगा की आखिर Youtube channel kaise banaye?

यूट्यूब चैनल कैसे बनाये | Youtube channel kaise banaye

Youtube channel kaise banaye जानने से पहले आपको में थोड़ा सा Youtube के बारे में बता देता हूँ की आखिर youtube क्यों इतने काम वक़्त में इतना जाने माने हो गया।

अभी youtube लोगों के डेली लाइफ का एक आवश्यक हिस्सा बन चूका है। तो चलिए देरी न करते हुए पहले थोड़ा सा Youtube के बारे में जान लेते हैं एवं फिर यूट्यूब चैनल कैसे बनाये (Youtube Channel Kaise Banaye) के बारे में आपको बताते हैं।

Youtube क्या है?

Youtube एक तरह की Video स्ट्रीमिंग का platform है जिसपर तुम अपनी वीडियो बना कर डाल सकते हैं। एवं आपकी वो video youtube के ज़रिये बहुत सारे लोगों तक पहुँच जाती है। Youtube सन 2005 में बनाया गया था वक़्त के साथ साथ youtube की प्रसिद्धि लोगों के बीच में बढ़ती गयी एवं जनता अभी के वक़्त में रोजाना दिन में एक बार Youtube को चलाते ही हैं।

आपको बता दें की Youtube पर रोजाना तक़रीबन 6 billion से भी अधिक टाइम की वीडियो देखि जाती हैं। तो तुम अपने ही सोच सकते है की Youtube अभी के टाइम में कितना लोकप्रिय हो गया है।

आज के टाइम में यूट्यूब popular sites में से एक हैं जो इंटरनेट पर सबसे अधिक उसे करी जाती है Youtube एक बहुत ही बेहतर Video Sharing Platform है जिसपर तुम बड़े आसानी से अपनी videos को share कर सकते हैं एवं आपकी videos पर दूसरे जनता कमेंट करते हैं।

Youtube Channel क्या होता है?

Youtube Channel यूट्यूब को उसे करने वाले उपभोगता का एक ढंग का खता है जिसको आपको पहले बनाना पड़ता है बन तुम खुद youtube channel को बना लेते है तो इस खाते में आपकी साड़ी videos रहती हैं जिसको तुम कभी भी कहीं भी Mobile , Laptop ,PC पर कहीं से भी देख सकते हैं।

हर एक Youtube user का youtube यूज़ करने का उद्देश्य अलग होता है। कुछ जनता केवल videos देखने के लिए Youtube को उसे करैत हैं कुछ जनता Youtube के माध्यम से बहुत बेहतर रुपए कमा सकते हैं।

यूट्यूब चैनल क्यों बनाये?

आज तक हमने जाना की Youtube क्या है। अब थोड़ा सा आपको यह भी जानने की जरुरत है की आखिर youtube channel क्यों बनाये। ऐसा क्या है की अभी के इस इंटरनेट की संसार में आपके नजदीक खुद एक youtube चैनल होना आवश्यक है। तो आपको बता दें की Youtube channel के होने की अपनी कुछ विशेषताएं हैं। जैसे की : 

Target New Audience: तुम यदि खुद बिज़नेस के लिए new audience ढूंढ रहे हैं तो तुम Youtube channel बना कर बहुत ज्यादा आसानी से खुद बिज़नेस के लिए new audience को target कर सकते हैं।

Drive करें traffic अपनी website पर: Youtube channel के ज़रिये तुम जल website पर traffic भेज सकते हैं। जिन लोगों के आपके चैनल को सब्सक्राइब किया हुआ है तो तुम उनको एक बार अपनी website पर जाने के लिए कह सकते हो।

Target Audience तक पहुंचना: खुद एक YouTube channel बनाने से तुम आसानी से खुद Target Audience तक पहुँच सकें वो भी एक बहुत ही सहज तरीके से.

YouTube Channel Kaise Banaye

यदि तुम भी यही सोच रहे है की Youtube channel kaise banaye. तो आगे के जितने भी steps हम आपको बताने वाले हैं उन स्टेप्स को थोड़ा फोकस से देखिये एवं इन स्टेप्स को फॉलो करके तुम 5 मिनट में खुद एक Youtube Channel बना सकते हैं।

Youtube Channel बनाने के लिए आपको बस एक gmail Id की जरुरत होती है यदि आपके नजदीक Google की email Id है तो उस email का इस्तेमाल करके तुम Youtube Channel बना सकते हैं।

Step 1# YouTube Official Website पर Visit करे

अगर तुम Youtube Channel बनाने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले तुम Youtube Official Website पर जाना होगा।

Step 2# Account पर Login करें

एक बार जब आपके ब्राउज़र में यूट्यूब की official website ओपन हो जाये तो आपको दाईं तरफ ऊपर कोने में Sign In का बटन दिखायी देगा जैसा की निचे इमेज में दिखाया गया है। उस पर क्लिक करे। एवं अपनी Gmail ID से login कर लें।

Step 3# Tap करें आपके Channel पर

Login In होने के बाद आपको दाईं तरफ एक इंसानो दिखाई देगा उस इंसानो पर क्लिक करना है एवं आपको create channel का option दिखाई देगा। बहुत बार जब तुम email id से login करते हो तो Youtube खुद तुम ही आपका एक चैनल बना देता है।

Step 4# Channel के नाम चुनना है

आपको अगली स्क्रीन पर आपके channel का नाम डालने के लिए बोलेगा। तुम खुद चैनल का नाम डालिये एवं आगे बढिये

Step 5# Set करें अपनी Profile Picture

याद रखने वाली बात

  • ध्यान दें की ऐसा नाम चुना जाना चहिये जो की याद रखने में आसान हो.
  • जितना छोटा हो सके उतना बढ़िया होता है Channel Name.
  • चैनल का नाम हमेशा unique और नया होना चहिये.
  • आप जिस प्रकार के content डाल रहे हैं अपने channel पर उसी के सम्बंधित नाम हो तब ज्यादा अच्छा होता है.

अपने Youtube channel को customised करने के लिए आपको खुद youtube channel में अपनी profile pic लगानी पड़ेगी। Youtube cover page image लगानी पड़ेगी इसलिए कि आपका यूट्यूब चैनल बेहतर दिखाई दे।

अगर तुम Youtube चैनल बना लेते हैं मगर Youtube की कुछ शर्तों का पालन नहीं करते तो youtube आपके channel को delete भी कर देता है। तो जब भी तुम Youtube channel बनाये तो आपको चैनल बनाने के साथ साथ Youtube की Guidelines को फॉलो पक्का करना है

Youtube Channel FAQ’s

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके नजदीक एक Gmail की email होनी चाहिए। उसकी सहायता से तुम Youtube channel बना सकते हैं।

अगर देखा जाए तो YouTube पर 1000 views पर औसतन $1 मिलता है। वही दूसरे देशो में जैसे की US/UK जैसे देशो में YouTube पर 1000 views में $5 से $10 तक मिलते है

वीडियो पर Attractive Thumbnail लगाए।

Youtube Shorts पर वीडियो पक्का बनाए।

Videos का बेहतर सा Title एवं Description लिखे।

वीडियो पर Attractive Thumbnail लगाए।

Youtube Shorts पर वीडियो पक्का बनाए।

Videos का बेहतर सा Title एवं Description लिखे।

YouTube की इनकम का प्रमुख स्रोत विज्ञापन है. और इसके अलावा, हम अपनी उन सदस्यता,स्पोंसरशिप आदि से भी पैसे कमाते हैं.

Leave a Comment