What is latitude and longitude in Hindi: आज हम बात करने वाले है Latitude and Longitude in Hindi के बारे में जो एक ऐसा विषय है जिसके बारे में आपको जानकार पता चलेगा की गूगल मैप (Google Map) भी क्या इस तरह से काम करता है।
धरती पर किसी भी देश या राज्य के अंदर किसी खास जगह का सही से पता लगाने के लिए हम Latitude और Longitude का इस्तेमाल करते है ये असल में एक विज्ञान (भूगोल) की छोटी सी खोज है जो लोगो के या विज्ञान खुद के बहुत काम आती है इसका नासा जैसी बड़ी बड़ी संस्थाए भी बहुत अच्छे से उपयोग करती है।
What is latitude and longitude in Hindi
क्या आप जानते है गूगल मैप की जो इंटरनल कोड (Internal Coding) या लॉजिकल प्रोग्रामिंग (Logical Programming) होती है वो पूरी इसी चीज या इसी साइंस की खोज पर आधारित है आजकल हर कोई गूगल मैप का अच्छे से प्रयोग करना जानते है कोई भी किसी बहार के शहर घूमने जाता है।
वो गूगल मैप का प्रयोग तो करता ही है ये पूरा गूगल मैप आप ये समझ लो इसी पर टिका हुआ है जिसको हम Latitude और Longitude कहते है इसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए ये बहुत जरुरी है आपके कही न कही काम ही आएगी कहते है की हर चीज की जानकारी होनी चाहिए चाहे छोटी हो या बड़ी वो जीवन में कही न कही हमें एक वैल्यू (Value) देती ही है।
ये एक तरह की काल्पनिक (Visual) लाइन्स होती है जो दिखाई नहीं देती है इनको हम Latitude लाइन्स और Longitude लाइन्स कहते है।
Latitude लाइन्स (Lines) :
ये एक हॉरिजॉन्टल लाइन्स (Horizontal Lines) होती है जो पश्चिम से पूर्व या ये कह सकते है Right से Left चलती है मैप पर, कोई भी मैप हो वर्ल्ड मैप या किसी देश का मैप इससे ये पता चलता है की किसी देश का उत्तर और दक्षिण भूमध्य रेखा से कितना दूर है यानी अगर आपका Latitude आप जहा खड़े हो वहा से जिस जगह का देख रहे हो उसका 5० है तो आप ये बता सकते हो की वो जगह आपकी जगह से लगभग 5०km ही दूर है उत्तर और दक्षिण में।
Longitude लाइन्स (Lines) :
ये एक वर्टिकल लाइन्स (Vertical Lines) होती है जो उत्तरी पोल से दक्षिणी पोल या ये कह सकते है ऊपर से निचे की तरफ चलती है मैप पर, इससे ये पता चलता है की किसी देश का पूर्व और पश्चिम भूमध्य रेखा से कितना दूर है यानी अगर आपका Longitude आप जहा खड़े हो वहा से जिस जगह का देख रहे हो उसका 5० है तो आप ये बता सकते हो की वो जगह आपकी जगह से लगभग 5०km ही दूर है पूर्व और पश्चिम में।
और पृथ्वी के बीचो बिच एक ”0” डिग्री का पॉइंट होता है जिसे इक्वेटर (Equator) यानी भूमध्य रेखा कहते है।
latitude and longitude in hindi के बारे में जानकारी अच्छी लगे तो शेयर करे या सेव कर ले आगे और नयी नयी जानकारिया पाने के लिए इस पोस्ट को बुकमार्क कर ले. धन्यवाद्
What is latitude and longitude in Hindi
- संग्रहणी का रामबाण इलाज
- बाएं हाथ से लिखने वाले लोग कैसे होते हैं?
- 30+ Social media facts in hindi | सोशल मीडिया के बारे में रोचक जानकारी
- साइकोलॉजी फैक्ट्स इन हिंदी | Psychology Facts in Hindi
- सफेद दाग के घरेलू उपचार | Safed daag ka ilaj
- हैजा के लक्षण और उपचार
- 20+ Beautiful Rose Wallpapers
- बहिर्मुखी व्यक्तित्व की विशेषताएं - Bahirmukhi vyaktitva
- पॉजिटिव सुप्रभात सुविचार | प्रेरणादायक सुविचार सुप्रभात
- 30+ Amazing Facts about Music in Hindi | म्यूजिक (संगीत) के बारे में रोचक तथ्य
- 51+ Facts about Human Brain in Hindi | मानव मस्तिष्क के बारे में रोचक तथ्य
- बच्चों के बारे में रोचक जानकारी | Facts about children Hindi
- रचनात्मक व्यक्ति के गुण | रचनात्मक शिक्षण क्या है
- सबसे अच्छे अनमोल वचन हिंदी में | Anmol vachan hindi
- Mysterious facts in hindi | रहस्यमयी तथ्य