पिता पर कविता कुमार विश्वास lyrics: दोस्तों कुमार विश्वास की कविताएं लाजवाब है वैसे तो इन्होने कई कविताऐं लिखी है। जिनमें से कुछ बहुत फेमस है। इन्होने पिता पर भी एक कविता लिखी है। जो अक्सर हम पिता की याद में पढ़ते है या फादर्स डे पर स्कूल में पढ़कर सुनाते है।
पिता पर कविता कुमार विश्वास lyrics
फिर पुराने नीम के नीचे खड़ा हूँ मैं।
फिर पिता की याद आयी है मुझे।
नीम-सी यादें हृदय में चुप समेटे हुए
चारपाई डाल, आँगन बीच लेटे हुए
सोचते हैं हित, सदा उनके घरों का
दूर हैं जो एक बेटी, चार बेटे
फिर कोई रख हाथ काँधे पर
कहीं यह पूछता है
“क्यूँ अकेला हूँ भरी इस भीड़ में”
मैं रो पड़ा हूं
फिर पिता की याद आयी है मुझे
फिर पुराने नीम के नीचे खड़ा हूँ।
पिता की याद में कुमार विश्वास जी ने बहुत प्यारी कविता लिखी है ये
इस कविता के माध्यम से इन्होने एक पिता के बारे में बताया है की
कैसे एक पिता अपने बच्चो को याद करते है,
अपने दिल में कुछ उनकी यादे लेकर।
एक पिता हमेशा अपने बच्चो के हित में ही सोचता है।
पिता पर कविता कुमार विश्वास lyrics
कुमार विश्वास की कुछ अच्छी अच्छी दूसरी कविताएं
उन सपनो को जो अपनो ने तोड़ दए…
पूरा जीवन बिता दिया,
बस सिर्फ तुमको गा भर लेने में,
हर पल कुछ कुछ रीत गया है,
पल जीने में,
पल मरने में,
इसमें कितना दुसरो का है,
अब इस गुत्थी को क्या खोले,
गीत, भूमिका सब तुम हो अब इसके आगे क्या बोले…
सब का कुछ न कुछ उधार है इसलिए सबका आभार है।
पल की बात थी…
मैं जिसे मुद्यत में कहता था वो पल की बात थी,
आपको भी याद होगा आजकल की बात थी।
रोज मेला जोड़ते थे वे समस्या के लिए,
और उनकी जेब में ही बंद हल की बात थी।
उस सभा में सभ्यता के नाम पर जो मौन था,
बस उसी के कथ्य में मौजूद तल की बात थी।
नीतियाँ जूठी पड़ी घबरा गए सब शास्त्र भी,
झोंपड़ी के सामने जब भी महल की बात थी।
उनकी खौरो-खबर…
उनको खरो-ख़बर नही मिलती,
हमको ही ख़ासकर नही मिलती।
शायरी को नज़र नही मिलती,
मुझको तू ही अगर नही मिलती।
रूह में, दिल में, जिस्म में दुनिया,
ढूंढ़ता हु मगर नही मिलती।
लोग कहते है रूह बिकती है,
मैं जिधर हु उधर नही मिलती।
दिल तो करता है…
दिल तो करता है खैर करता है,
आपका ज़िक्र गैर करता है।
क्यों ना मै दिल से दू दुआँ उसको,
जबकी वो मझसे बैर करता है।
आप तो हूबहू वही है जो,
मेरे सपनो मैं सैर करता है।
इश्क क्यों आपसे ये दिल मेरा,
मुझसे पूछे बग़ैर करता है।
एक ज़र्रा दुआएं माँ की ले,
आसमानों की सौर करता है।
मैं तो झोंका हूँ…
मैं तो झोंका हूँ हवाओं का उड़ा ले जाऊंगा
जागती रहना, तुझे तुझसे चुरा ले जाऊंगा।
हो के कदमो पर न्यौछावर फूल ने बुत से कहा
ख़फ़ा में मिल कर भी मैं खुश्बू बचा ले जाऊंगा।
कौन सी शै मुझको पहुंचाएगी तेरे शहर तक
ये पता तो तब चलेगा जब पता ले जाऊंगा।
कोशिशें मुझको मिटाने की भले हो क़ामयाब
मिटते – मिटते भी मैं मिटने का मज़ा ले जाऊंगा।
शोहरतें जिनकी वजह से दोस्त दुश्मन हो गए
सब यही रह जाएगी, मैं साथ क्या ले जाऊंगा।
कोई दीवाना कहता है कुमार विश्वास कविता
पूरा जीवन बीत गया है,बस तुमको गा,भर लेने में,
हर पल कुछ कुछ रीत गया है, पल जीने में, पल मरने में,
इसमें कितना औरों का है,
अब इस गुत्थी को क्या खोलें,
गीत, भूमिका सब कुछ तुम हो,
अब इससे आगे क्या बोलें…
यों गाया है हमने तुमको।
बाँसुरी चली आओ
बाँसुरी चली आओ,होंठ का निमंत्रण है,
तुम अगर नहीं आई गीत गा न पाऊँगा।
साँस साथ छोडेगी, सुर सजा न पाऊँगा,
तान भावना की है शब्द-शब्द दर्पण है।
बाँसुरी चली आओ, होंठ का निमंत्रण है,
तुम बिना हथेली की हर लकीर प्यासी है।
तीर पार कान्हा से दूर राधिका-सी है,
रात की उदासी को याद संग खेला है।
कुछ गलत ना कर बैठें मन बहुत अकेला है,
औषधि चली आओ चोट का निमंत्रण है।
बाँसुरी चली आओ, होंठ का निमंत्रण है,
तुम अलग हुई मुझसे साँस की ख़ताओं से
भूख की दलीलों से वक्त की सज़ाओं से
दूरियों को मालूम है दर्द कैसे सहना है।
आँख लाख चाहे पर होंठ से न कहना है
कंचना कसौटी को खोट का निमंत्रण है
बाँसुरी चली आओ, होंठ का निमंत्रण है
Conclusion: पिता पर कविता कुमार विश्वास lyrics पोस्ट अपने फैमिली और दोस्तों के साथ शेयर करे. पिता पर कविता हमें ये सिखाती है की जीवन में पिता का होना कितना जरुरी है। पिता एक पेड़ की तरह है जो हमेशा छाँव देता रहता है बिना किसी स्वार्थ के, इसलिए अपने पिताजी का सम्मान करे उन्हें कभी भी किसी भी कारण दुःख ना पहुँचाये।
- खुद के बारे में रोचक जानकारी
- 30+ Amazing Facts about Moon in Hindi | चाँद के बारे में जानकारी
- टेक्नोलॉजी फैक्ट्स | Technology facts in hindi
- 10+ Amazing Cute Baby Photography ideas | Baby Images
- भारत के बारे में तथ्य | Facts about india in hindi
- पुरुषों के बारे में रोचक तथ्य | Purush ke bare mein facts
- संग्रहणी का रामबाण इलाज
- बाएं हाथ से लिखने वाले लोग कैसे होते हैं?
- 30+ Social media facts in hindi | सोशल मीडिया के बारे में रोचक जानकारी
- साइकोलॉजी फैक्ट्स इन हिंदी | Psychology Facts in Hindi
- सफेद दाग के घरेलू उपचार | Safed daag ka ilaj
- हैजा के लक्षण और उपचार
- 20+ Beautiful Rose Wallpapers
- बहिर्मुखी व्यक्तित्व की विशेषताएं - Bahirmukhi vyaktitva
- पॉजिटिव सुप्रभात सुविचार | प्रेरणादायक सुविचार सुप्रभात