100+ Best whatsapp very funny jokes in hindi | व्हाट्सप्प funny जोक्स

Spread the love

whatsapp very funny jokes in hindi:- दोस्तों चुटकुले पढ़ने का आजकल वक्त किसे है?
यह ठीक भी है, लेकिन जीवन में कई क्षण ऐसे आते हैं जो काटे नहीं कटते। जैसे रेल या बस का सफर। उस वक्त मजेदार चुटकुले whatsapp very funny jokes in hindi आपको जरूर पसंद आएंगे। यही नहीं, रोजमर्रा की उबाऊ जिन्दगी में बोझल पल ज्यादा हैं, और हलके-फुलके पल कम और यह और भी बोझल बन जाते हैं जब दिन-भर की परेशानियां रात की नींद भगा डालती हैं।

100+ whatsapp very funny jokes in hindi for wife

ऐसे समय में इन गुदगुदाने वाले कुछ-एक चुटकुलों का मनन आपके दिमाग की चिंताओं को धुएं की तरह उड़ा देगा। उम्मीद करता हु आपको ये चुटकुले पसंद आयेंगे तो दोस्तों आप भी हँसे शेयर करके दुसरो को भी हंसने का मौका दे जिंदगी छोटी है चलो हँसते हँसते खुसी से पढ़ते हैं

Top whatsapp very funny jokes in hindi

एक महिला कार चलाना सीख रही थी, खुद पति से बोली-‘ देखिए, कार का शीश ठीक से नहीं लगा हुआ है।’

‘क्यों, क्या गड़बड़ है?’ पति ने पूछा।

‘इसमें मैं पीछे से आ रहा ट्रैफिक ही देख पाती हूं। खुद शक्ल तो एकदम नहीं दिखलाई पड़ता।’

नेताजी-‘मुझे चोट दीजिए। मैं आपके गांव को जन्नत बना दूंगा।’

श्रोता-‘मगर साहब, हमेँ तो आज जिंदा रहना है।’

सुनील-‘बताओ अनिल जनता अक्ल से काम ले तो क्या होगा?’

अनिल-‘तो उन्हें तलाक नहीं देना पड़ेगा।’

सनील-‘अगर अधिक बुद्धि से काम लें तो?’

अनिल-‘तो शादी की नौबत ही क्यों आएगी।’

बेटी-‘मां, तुमने पिताजी से शादी क्यों की?’

मां-‘तुम्हें भी इस बात पर आश्चर्य है?’

एक महिला ने अपनी सहेली से सवाल किया-‘पहली नजर के प्रेम को क्या कहोगी तुम?’

‘समय की बचता’ सहेली ने बतलाया।

Funny Hindi Chutkule | लोटपोट मजेदार दिलचस्प चुटकुले

बाजार से लौटने के बाद रसोई में घुसते ही रूबी को कुछ जलने की बदबू एवं धुआं ज्ञात पड़ा।

‘मैं तो तुमसे कह गई थी कि रसोई पर निगाह रखना’, उसने पति से कहा।

‘मैंने निगाह रखी थी’, पति ने कहा, परन्तु एक बार जब घुसा तब इतना धुंआ था कि मुझे कुछ दिखाई ही नहीं दिया।’

एक महिला अपनी पड़ोसन से खुद पति की शिकायत करते हुए बोली-‘मेरे पति मेरी किसी भी बात नहीं मानते।’

पड़ोसन मन ही मन प्रसन्न होते हुए बोली-‘लेकिन मेरे पति तो मेरी दस में से तक़रीबन आठ बातें मान ही लेते हैं।’

यह सुनते ही वह महिला तपाक से बोली-‘बस, सिर्फ दस में से आठ। मेरे पति तो समी बातें मान लेते हैं।’

स्टेशन पर गाड़ी खड़ी होते ही गणपतलाल जो खुद सामान उतारने लगे, तभी कोई ने उनकी जेब काट ली। गणपतलाल जी हड़बड़ाए, अटैची लेकर उतरे एवं खुद सहयात्री से बोले-‘यह शहर अब शरीफों का नहीं रह गया है, भाई साहब।’

‘आप ठीक कहते हैं।’ सहयात्री बोला-‘ पर तुम जो अटैची थामें हुए हैं, वह मेरी हैं।’

एक इंसान दुर्घटना में घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया।

डॉक्टर ने पूछा-‘तुम कुंवारे हो और शादीशुदा?’

‘जी, हूं तो शादीशुदा।’ घायल इंसान ने उत्तर दिया, ‘लेकिन ये मेरी पत्नी की वजह से नहीं हुआ। दरअसल मैं एक स्कूटर से टकरा गया था।’

ग्राहक एक दुकान पर पहुंचा। कभी एक वस्तु उठाकर देखता, कभी दूसरी परखता। कुछ पूछताछ भी की उसने। काफी देर तक उसने ऐसा ही किया तो दुकानदार पूछ बैठा-‘ श्रीमानजी, आखिर आपको चाहिए क्या?’

‘मौका।’ ग्राहक का सपाट-सा जवाब था।

funny jokes in hindi for whatsapp

‘डॉक्टर साहब, मुझें ये बीमारी लग गई है कि कभी-कभी मैं सोचता हूं कि मैं एक कुत्ता हूं।’ मरीज ने डॉक्टर को अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा।

‘क्या मैं पूछ सकता हूं कि ये भयंकर बीमारी भला तुम्हें कब से है?’ डॉक्टर ने पूछा।

‘जी बस, तब से डॉक्टर साहब, जब मैं एक पिल्ला था।’ मरीज ने जवाब दिया।

‘मुझे अपनी स्टेनो को उसकी अनुभवहीनता के कारण हराना पड़ा। वह शार्टहैंड व टाइप के अलावा कुछ जानती नहीं थी।’

एक युवक दुर्घटना में घायल हो गया। अस्पताल में उसे होश आया तो वह बोल नहीं पा रहा था। ये जानने के लिए कि ये दुर्घटना कब एवं कहां हुई, उसने एक कागज पऱ लिखा-‘कब एवं कहां?’ एवं नर्स की ओर बढ़ा दिया। ये सोचकर कि मरीज उससे कहीं एवं मिलना चाहता हैं।

नर्स ने कागज पर ‘शादीशुदा’ लिखा एवं लौटा दिया।

love whatsapp very funny jokes in hindi for girls

प्रेमिका ने रूठने के अंदाज में कहा-‘मुझे इतना मत सताया करो, नहीं तो शादी के बाद मैं गिन-गिनकर बदला लूंगी।

प्रेमी ने चट चुटकी ली-‘किससे? तुम्हारी भी शादी तय हो गई है क्या?’

पति (पत्नी से)-‘आज तुमने एक किलो सब्जी बनाई है। अगर ये सब्जी तुमने दोगुनी बनाई होती तो कितना बेहतर होता।’

पत्नी (प्रसन्नता से)–’क्यों जी, क्या सब्जी अभी इतनी स्वादिष्ट बनी है?’

पति-‘स्वादिष्ट की बात नहीं, इसमें तुमने जितना नमक डाला है, मैं उसके हिसाब से बता रहा हूं।’

रोगी को देखकर डॉक्टर बोला-‘दमा लगता है।’

रोगी ने जवाब दिया-‘जी हां, मुझे सांस लेने में बड़ी तकलीफ होती है।’

डॉक्टर-‘कोई चिन्ता नहीं! हम उसे रोक देंगे।’

100+ majedar chutkule funny jokes in hindi | मजेदार चुटकुले जोक्स

‘कल मैंने सपना देखा कि मैं शहद के तालाब में नहा रहा हूं एवं आप कीचड़ के तालाब में।’

‘मैंने भी यही सपना देखा था, परन्तु नहा कर निकलने के बाद आप मुझे चाट रहे थे एवं में तुम्हें।’

पति-‘बात अविश्वसनीय सही, पर इंकार भी नहीं किया जा सकता। यूरोप के एक विद्धान ने लिखा है-जो आदमी जितना ज्यादा बेवकूफ होता है, उसे उतनी की ज्यादा सुंदर पत्नी मिलती है।’

पत्नी (खुश होकर)-‘बस-बस, रहने भी दो, मेरी तारीफ करने के अलावा कभी किसी एवं भी काम कर लिया करो।’

एक बार एक इंसान मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था। एक हट्टे-कट्टे साधु ने उससे भीख मांगी तो उसने झल्लाकर कहा-‘भीख क्यों मांगता-फिरता है? मेहनत क्यों नहीं करता?’

साधु भी अकड़कर बोला-‘क्यों, कभी तुमने भीख मांगी है?’

‘नहीं।’

‘तो तुम्हें क्या ज्ञात कि मेहनत किसे कहते हैं?’

‘मेरी आय का बहुत बड़ा भाग तो विज्ञापनों में ही खर्च हो जाता है।’

‘लेकिन मैंने तो कभी आपकी कोई वस्तु का विज्ञापन नहीं देखा?’

‘यह ठीक है, पर मेरी पत्नी तो विज्ञापन पढ़ा करती है।’

पुलिस अफसर ने एक अभियुक्त से पूछा-‘क्या आप लिख-पढ़ सकते हो?’

अथियुक्त ने जवाब दिया-‘हुजूर, लिख तो सकता हूं, पर पढ़ नहीं सकता।’

‘अच्छा। कागज पर खुद नाम लिखो।’ पुलिस अफसर ने कहा।

अभियुक्त ने कागज उठाकर उस पर टेढ़ी-मेढ़ी लकीरें खींच दी, एवं कागज वापस कर दिया।

‘यह तुमने क्या लिखा है?’ झुंझलाकर पुलिस अफसर ने कहा।

‘साहब, मैंने पहले ही कह दिया कि मैँ लिख सकता हूं, पढ़ नहीं सकता।’ अभियुक्त ने जवाब दिया।

‘शादी से पहले जनता क्या करते हैं?’

‘भविष्य के बारे में सोचकर खुश होते हैं।’

‘और शादी के बाद?’

‘अतीत को याद करके रोते हैं।’

husband wife whatsapp very funny jokes in hindi

very funny jokes in hindi for whatsapp

एक हाथी ने एक चूहे को देखकर कहा-‘अपनी जिन्दगी में मैंने इतना दुर्बल एवं बारीक-सा जीव नहीं देखा।’

चूहे को बहुत बुरा लगा। ताव खाकर उसने कहा-‘तुम्हारा ख्याल अनुचित है। मैं सदैव ऐसा नहीं था। वह तो जरा हफ्ते भर से बीमार हूं।’

वृद्ध पति-पत्नी की पचासवीं वर्षगांठ थी।

पत्नी-‘मेरे हाथ पकड़ लो।’

पति ने स्नेह से हाथ पकड़ लिए।

पत्नी-‘मेरा चुम्बन लो।’

पति ने मधुरता से चुम्बन लिया।

पत्नी-‘अब मुझे काटो।’

ये सुनकर पति एक एवं जाने लगा।

पत्नी-‘कहां चल दिए?’

पति- ‘बाथरूम से खुद दांतों का सेट लेने।”

married life whatsapp very funny jokes in hindi | pati or patni whatsapp very funny jokes in hindi

शादी के सात साल बाद पति-पत्नी का आपस में कोई बात पर झगड़ा हो गया। पति बोला-‘शादी के पहले साल में तो आप चन्द्रमुखी लगती थी, दूसरे साल सूरजमुखी परन्तु तीसरे साल से आप ज्वालामुखी नजर आ रही हो।’

पत्नी बोली-‘मेरा भी आपके बारे में यही विचार है। पहले साल में तो तुम प्राणनाथ थे, दूसरे साल नाथ, मगर तीसरे साल अनाथ नजर आ रहे हैं।’

भारत में सब ही चीजो का भाव बढ़ रहा है।

सबसे ज्यादा दाम तो भाईचारे के बढ़ गए है, जो कोई मोल नहीं मिलता। राजनीतिक पार्टियों को धन्यवाद। जिन्होंने सिखाया कि कोई पर आस्था न करों, सब तुम्हारे दुश्मन हैं। अवसर लगे तो खुद भला करों नहीं तो पछताओगे।’

short funny jokes in hindi for whatsapp

पति- ‘मैं जासूसी उपन्यास लिख रहा हूं’

पत्नी-‘प्रकाशित कौन करेगा?’

पति-‘यह तो जासूस ही पता लगाएगा।’

एक महाशय की पत्नी सदैव छोटी-छोटी बातों पर जिद किया करती थी। यदि जिद पूरी न करों तो मायके जाने की धौंस देती थी।

एक दिन पत्नी ने गुस्से में कहा-‘सुनते हो जी, मेरे लिए नई साड़ी ला दो, नहीं तो मायके चली जाऊंगी।’

‘जाना है, तो जाओ। मगर मेरे लिए पैंट पीस लाना मत भूलना? पति ने कहा।

पत्नी पति से चिढ़कर चले-‘जब देखो, सदैव जेब में शराब की बोतल रखे रहते हो।’

पति-‘तू क्या चाहती है कि हर वक़्त मुंह से लगाए रखा करूं।’

अपने हट्टे-कट्टे पड़ोसी को देख एक सज्जन पूछ ही बैठे-‘आप खुद स्वास्थ्य की रक्षा किस तरह करते हैं?’

‘यह तो साधारण-सी बात है। सवेरे सूरज की प्रथम किरण कमरे में पड़ते ही मैं खड़े हो जाता हूं। एवं क्या तुम ऐसा नहीं करते?’ पड़ोसी ने पूछा।

‘करता तो मैं भी ऐसा ही हूं, पर मेरे कमरे की वातायन पश्चिम की ओर खूलती है।’

दोस्तों अगर आपको ये जोक्स whatsapp very funny jokes in hindi पढ़कर अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करे

Leave a Comment