कुनख (Tinea Unguium) – नाखून में फंगस का इलाज (nakhun mai fungal infection ka ilaj):- कुनख या नाख़ून में फफूंदी एक ऐसा रोग है जिसमे आपके नाख़ून में फंगल इन्फेक्शन हो जाता है ये संक्रमण से होता है
इस रोग में नाख़ून मोठे मोठे एवं सफ़ेद दिखाई देने लगने लगते है इस रोग का सबसे अच्छा घरेलु उपाय है की आप नाखुनो पर निम्बू का रस रगड़े
अफरा व पेट दर्द (Flatulence & Abdominal Colic) कारण,लक्षण,इलाज
नाखून में फंगस का कारण
यह फफूंदी के संक्रमण से होने वाला रोग है, जिससे नाखून में विकृति आ जाती है। नाखून में संक्रमण फैल जाने के बाद नाखून मोटा और कुछ सफेद, भूरे रंग का हो जाता है। नाखून कुछ ऊपर भी खड़े हो जाता है। नाखून के अगले सिरे के नीचे छिलकों का एक धूसर रंग का ढेर-सा दिखता है। नाखून बाद में खुरदरा एवं भंगुर होता चला जाता है।
नाखून में फंगस का लक्षण
नाखून में संक्रमण मंडल (सोरायसिस) रोग में भी होता है, परंतु दोनों में अंतर है। अगर फफूंदी का संक्रमण है, तो नाखून आगे से पीछे की ओर बढ़ता है। मंडल रोग के कारण नाखून में होने वाली विकृति में नाखून विवर्ण, मोटा और गढ़े तरह का होता है।
नाखून में फंगस की घरेलू चिकित्सा
- नाखून में सुहागे का चूर्ण भर दें।
- एक चम्मच त्रिफला चूर्ण रात को सोते वक़्त जल के साथ लें और त्रिफले के जल से नाखून धोएं।
- नीबू का रस नाखूनों पर रगड़ें।
- अगर मंडल के कारण नाखूनों में विकृति हो, तो मंडल चिकित्सा के अंतर्गत वर्णित दवा का उपयोग करें।
MORE
- एथलीट फुट (Athlete’s foot) कारण, लक्षण, घरेलू चिकित्सा
- गले की सूजन (खराश) – Pharyngitis,कारण,लक्षण,इलाज
- गलग्रंथि शोथ, कारण, लक्षण, उपचार
- रात्रि अन्धता – रतौंधी (Night Blindness) कारण,लक्षण,घरेलू इलाज
- नेत्र शोथ (Conjunctivitis) – आँखों का लाल होना,कारण,लक्षण,घरेलू इलाज
- दृष्टिमंदता (Retinopathy) | आँखों में धुंधलापन, कारण, लक्षण, घरेलू चिकित्सा
- गुहेरी (Stye) – पलकों में दाने निकलना कारण, लक्षण और घरेलू चिकित्सा
- अजीर्ण या उपच (Dyspepsia) के कारण, लक्षण और इलाज
- आग से जलना (Burning),उपाय – घरेलु इलाज
- विषाक्तता या जहर फैलना (Poisoning) के कारण, लक्षण, इलाज
- मस्से (Warts) – मस्से हटाने की विधि | masse hatane ki vidhi
- कुष्ठ रोग – कोढ़ – (Leprosy) कारण, लक्षण घरेलू इलाज
- अम्लपित्त (Peptic Ulcer) रोग के कारण, लक्षण एवं घरेलू उपचार
- पेट में कीड़े कारण, लक्षण और उपाय
- अपेंडिक्स के कारण, लक्षण, घरेलू इलाज