नाखून के रोग का इलाज | कुनख

Spread the love

नाखून के रोग का इलाज | कुनख (Tinea Unguium) – नाखून में फंगस का इलाज (nakhun mai fungal infection ka ilaj): कुनख या नाख़ून में फफूंदी एक ऐसा रोग है जिसमे आपके नाख़ून में फंगल इन्फेक्शन हो जाता है ये संक्रमण से होता है

इस रोग में नाख़ून मोठे मोठे एवं सफ़ेद दिखाई देने लगने लगते है इस रोग का सबसे अच्छा घरेलु उपाय है की आप नाखुनो पर निम्बू का रस रगड़े

नाखून के रोग का कारण

यह फफूंदी के संक्रमण से होने वाला रोग है, जिससे नाखून में विकृति आ जाती है। नाखून में संक्रमण फैल जाने के बाद नाखून मोटा और कुछ सफेद, भूरे रंग का हो जाता है। नाखून कुछ ऊपर भी खड़े हो जाता है। नाखून के अगले सिरे के नीचे छिलकों का एक धूसर रंग का ढेर-सा दिखता है। नाखून बाद में खुरदरा एवं भंगुर होता चला जाता है।

नाखून के रोग का लक्षण

नाखून में संक्रमण मंडल (सोरायसिस) रोग में भी होता है, परंतु दोनों में अंतर है। अगर फफूंदी का संक्रमण है, तो नाखून आगे से पीछे की ओर बढ़ता है। मंडल रोग के कारण नाखून में होने वाली विकृति में नाखून विवर्ण, मोटा और गढ़े तरह का होता है।

नाखून के रोग का इलाज

  • नाखून में सुहागे का चूर्ण भर दें।
  • एक चम्मच त्रिफला चूर्ण रात को सोते वक़्त जल के साथ लें और त्रिफले के जल से नाखून धोएं।
  • नीबू का रस नाखूनों पर रगड़ें।
  • अगर मंडल के कारण नाखूनों में विकृति हो, तो मंडल चिकित्सा के अंतर्गत वर्णित दवा का उपयोग करें।

नाखून के रोग का इलाज | कुनख

Leave a Comment