Share This Page
गले की सूजन का घरेलू इलाज: गले की सूजन (खराश) – Pharyngitis,कारण,लक्षण,इलाज: कई बार क्या होता है की हम कुछ गरम खाते है एवं उसके कुछ देर बाद ही उसके ऊपर ठंडा खा लेते और पेय प्रदार्थ पी लेते है और जुकाम की वजह से जब कफ बनता है तब गले में खराश एवं हलकी सी सूजन आ जाती है।
गले की सूजन का कारण
गर्म खाना के साथ ठंडा लेने, खांसी हो जाने तथा जुकाम का संक्रमण गले की ओर बढ़ जाने से गले में सूजन और खराश उत्पन्न हो जाती है।
गले की सूजन के लक्षण
गले में दर्द, भोजन खाने एवं निगलने में कठिनाई, खांसी होना आदि। गले की सूजन (खराश) के लक्षण है।
गले की सूजन का इलाज | घरेलू चिकित्सा
- एक गिलास गुनगुने जल में एक चम्मच नमक डालकर दिन में चार-पांच बार गरारे करें।
- फूली हुई फिटकिरी 1 चम्मच की मात्रा में एक गिलास गुनगुने जल में डालकर उससे गरारे करें।
- दो चम्मच अजवायन को दो गिलास जल में डालकर उबालें एवं काढ़ा बना लें। थोड़ा-सा नमक डालकर हर दो-तीन घंटे के बाद गरारे करें।
- सूखा धनिया एवं मिसरी बराबर मात्रा में लेकर मिलाएं। एक चम्मच की मात्रा में दिन में तीर-चार बार चबाएं।
- एक पाव (250 ग्राम) दूध में आधा चम्मच हलदी का चूर्ण उबालें एवं एक चम्मच मिसरी मिलाकर सुबह-शाम लेंवे।
- नीम की पत्तियां जल में उबालें एवं गुनगुना रहने पर उससे दिन में कई बार गरारे करें।
- थोड़ी-सी सोंठ मुंह में रखकर चूसें।
- पके-पकाये हुए शहतूत दिन में कई बार खा ले।
गले की सूजन की आयुर्वेदिक औषधियां
यष्टीमधु घनसत्व, शुंठी चूर्ण, मरिच चूर्ण का प्रयोग किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त सैप्टीलिन गोलियां (हिमालय) भी लाभदायक होती हैं।
यह भी पढ़े:
- कुष्ठ रोग में क्या खाना चाहिए
- कब्ज के लक्षण एवं उपचार
- काले मस्से हटाने की विधि
- उल्टियां रोकने के उपाय
- आग से जलने का इलाज
- आंख लाल होने के कारण और उपाय
- अम्लपित्त का घरेलू उपचार
- अफारा का घरेलू इलाज
- अपेंडिक्स का रामबाण इलाज
- अजीर्ण के लक्षण और इलाज - एक पेट संबंधी रोग
- Gentian violet solution uses in hindi
- Mother tincture homeopathic medicine uses in hindi
- China 30 homeopathic medicine uses in hindi
- शुक्राणु कहा बनता है | sukranu kaha banta hai?
- लिखावट के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्यों