आंख लाल होने के कारण और उपाय | नेत्र शोथ (Conjunctivitis) आँखों का लाल होना,कारण,लक्षण,घरेलू इलाज: दोस्तों कभी कभी आँखे लाल लाल हो जाती है और सूज जाती है ये संक्रमण से या ज्यादा मोबाइल चलाने या टीवी देखने से भी हो जाता है जिसे हम हिंदी भाषा में नेत्र शोध कहते है और अंग्रेजी में पिंक Eye या रेड Eye भी कहते है तो आज आपको हम इसका कारण और घरेलु इलाज एवं चिकित्सा बताएंगे
आंख लाल होने के कारण
आंखों की सबसे आगे की झिल्ली में जो पलकों सहित पूरी आंख पर छाई रहती है, सूजन आना नेत्र शोथ कहलाता है। ये रोग ग्रीष्म ऋतु में एवं बच्चों में ज्यादा होता है। जीवाणु संक्रमण, असात्म्यता (एलर्जी) और कोई बाहरी चीज के आंख में गिर जाने से ये रोग होता है।
आंख लाल होने के लक्षण
इस झिल्ली की रक्तवाहिनियों में रक्त ज्यादा मात्रा में भर जाता है, जिससे आंखों में लाली आ जाती है। लाली के साथ सूजन और खुजली भी हो सकती है। सुबह के वक़्त पलकें चिपकी हुई होती हैं। आंखों से जल निकलता है। प्रकाश में जाते ही आंखें चुंधियाने लगती हैं।
आंख लाल होने के उपाय
- रसौत और फिटकिरी 5-5 ग्राम की मात्रा में लेकर 100 मि.ली. गुलाब जल में अच्छी तरह मिलाकर, छानकर रख लें। ये दवा 2-2 बूंद दोनों आंखों में दिन में तीन बार डालें।
- पांच ग्राम भुना हुआ सुहागा एवं इससे तीन गुना पिसी हलदी लेकर एक लीटर जल में उबालें। निथारने के बाद रुई से और साफ कपड़े से भिगोकर आंखों की सिंकाई करें।
- ताजे आंवले का रस निकालकर और छानकर 2-2 बूंदें आंखों में डालें।
- शुद्ध शहद आंखों में सुबह और शाम को लगाएं।
- धनिए के एक चम्मच बीज 1 कटोरी जल में उबालें एवं छानकर रख लें। इससे आंखों की सिकाई करें।
क्या फिटकिरी से नेत्र शोध का इलाज कर सकते है?
हा बिल्कुल, रसौत और फिटकिरी 5-5 ग्राम की मात्रा में लेकर 100 मि.ली. गुलाब जल में अच्छी तरह मिलाकर, छानकर रख लें। ये दवा 2-2 बूंद दोनों आंखों में दिन में तीन बार डालें।
नेत्र शोध क्या है?
आंखों की सबसे आगे की झिल्ली में जो पलकों सहित पूरी आंख पर छाई रहती है, सूजन आना नेत्र शोथ कहलाता है।
नेत्र शोध का सबसे आसान इलाज क्या है?
ताजे आंवले का रस निकालकर और छानकर 2-2 बूंदें आंखों में डालें।
आंख लाल होने के कारण और उपाय
- बालों का झड़ना कैसे बंद करें | balo ka jhadna kaise roke
- जनरल साइंस हिंदी
- फोबिया लिस्ट इन हिंदी - फोबिया क्या है?
- राजस्थान की नदियां questions
- Jokes in hindi for kids | बच्चों के लिए चुटकुले
- Best friend jokes in hindi | दोस्त चुटकुले
- हँसाने मजेदार चुटकुले - हसा हसा फनी जोक्स
- 100 हिन्दी चुटकुले | सबसे मजेदार चुटकुले
- 1000 मजेदार चुटकुले | हँसाने मजेदार चुटकुले
- हंसी के चुटकुले हिंदी में | Hansi majak ke chutkule
- राजस्थान की प्रमुख छतरियाँ
- 20+ Interesting facts about rajasthan in hindi
- सोचने समझने की शक्ति कैसे बढ़ाएं
- रंग हमारे लिए क्यों जरूरी है - रंगों का मनोविज्ञान
- राजस्थान के रीति - रिवाज | Culture of rajasthan in hindi