खुद के बारे में रोचक जानकारी | Khud ke bare me jankari

Spread the love

खुद के बारे में रोचक जानकारी | Khud ke bare me jankari: हेलो दोस्तों, स्वागत है आपका हमारे Interesting Facts In Hindi About Life के पोस्ट पर इस पोस्ट में हमने Life से जुड़ी बेहतरीन रोचक या ज्ञानवर्धक तथ्यों को शेयर किया है जो काफी आश्चर्यजनक या इंटरेस्टिंग भी है।

इसमें दिए Amazing Facts In Hindi About Life वैज्ञानिको के अध्ययन पर आधारित है। जिसे पढ़कर आपको खुद या सभी मनुष्यो के Life के बारे में कई गुप्त या रोचक बातों को जान जायेंगे जो जाने अनजाने उनके जीवनशैली से जुड़ी हुई है।

खुद के बारे में रोचक जानकारी

  • एक व्यक्ति चाहे अनचाहे खुद जन्म से लेकर वृद्धवस्था की आखिरी सांस तक करीब जिंदगी का एक तिहाई वक़्त सोने में गुजार देता है।
  • क्या आपको पता है एक व्यक्ति बिना भोजन खाए 2 महीने जीवित रहा सकता है पर बिना सोये मात्र 11 दिन ही जीवित रहा पायेगा ।
  • एक अध्ययन में पता चला है की मानव खुद पूर्ण जिंदगी में तक़रीबन 2.5 लाख बार जमहियाँ ले लेता है ।
  • आपको शायद इस बात पर विश्वास ना हो की आम रूप से एक आदमी खुद जीवनकाल में इतना तो चल ही लेता है की वे धरती के 5 चक्कर लगा सकता है ।
  • एक आम व्यक्ति खुद जिंदगी में Minumum 32 ton तक का भोजन खा लेता है ।
  • एक व्यक्ति के मुँह में उसके पूर्ण जिंदगी में इतनी लार बन जाती है की जिससे 2 बड़े Swimming pool भरे जा सकते है ।
  • मनुष्य के त्वचा पर इतने ज्यादा जीव होते है जितने की इस धरती पर सम्पूर्ण जीव को मिला कर भी नहीं होगा ।
  • सामान्य रूप से जिंदगी में एक व्यक्ति की Skin 900 बार Change होती है ।

खुद के बारे में रोचक जानकारी | Most Amazing Facts About Life In Hindi

खुद के बारे में रोचक जानकारी जानकर आपको हैरानी होगी की आम रूप से एक मानव जिंदगी के खुद 6 महीने Toilet में गुजार देता है ।

क्या तुम जानते है सपने में देखे गए सख्स को हमने खुद जिंदगी में कभी ना कभी पक्का देखा होता है ।

एक रिपोर्ट के मुताबिक संसार में हर साल करीब 10 लाख इंसानो की मृत्युं सही से हाथ ना धोने की वजह से हो जाती है ।

खुद के बारे में रोचक जानकारी जानकर आपको आस्चर्य होगा की Right Handed जनता Left Handed इंसानो से औसतन अधिक जीते है ।

दुनिया में तक़रीबन 11% जनता ऐसे है जो Left hand से भोजन खाते है ।

आपको जानकार हैरानी होगी की एक व्यक्ति की लम्बाई रोज शाम के वक़्त 2 CM घट जाती है ।

अपनी पूरी Life में एक आम मानव का दिमाग 10 Lakh data storage करता है।

7 घंटे से कम नींद लेने वालो की औसतन आयु 6 वर्ष घट जाती है ।

एक शोध के मुताबिक 1 सिगरेट मानव की जीवन को 11-15 मिनट कम कर देता है ।

अमेरिका में रहने वाले औसतन व्यक्तिओं में 50% कैंसर होने की सम्भावना होती है ।

जो इंसान 65 साल की आयु तक जीवित रहा जाते है वह या भी कई ज्यादा सालो तक जीवित रहते है ।

यह तो आपको पता ही होगा की औरते पुरषों की तुलना में अधिक बातूनी होती है इस कारण से एक दिन में एक औरत 20000 शब्दों को या एक नर 7000 शब्दों को बोल देता है ।

Interesting facts in hindiखुद के बारे में रोचक जानकारी

एक शोध के मुताबिक अगर हम कुछ सोचते हुए सोते है तो हमारा दिमाग सोने के बाद भी सोचता रहता है जिससे हमे सुबह उठने पर थकावट या आलस महसूस होता है ।

आज की जिंदगी शैली में 70 लाख मनुष्यों में से किसी 10 व्यक्ति ही 110 साल जीवित रहता है ।

Video game खेलते वक़्त तुरंत Decision लेने की छमता कई गुना बढ़ जाती है ।

क्या आपको पता है एक महिला की पूर्ण जिंदगी शैली का औसतन 4 साल मासिक धर्म में निकल जाती है ।

दुनिया में मौजूद तक़रीबन हर इंसान सोते हुए सपने तो पक्का देखता है पर जागने के बाद ये कोई को भी याद नहीं रहता की सपना शुरू कहाँ से हुआ था।

अगर सपना देखते समय इंसान नींद टूटती है तो वह उससे आगे के बारे सोचने लगता है ।

अमेरिका के औसतन जनता अपना 50% वक़्त टीवी देखते हुए गुजार देते है ।

दुनिया की अधिकतम महिलायें जिंदगी का एक साल तो यही सोचने में गँवा देती है की अभी क्या कपड़े पहना जाएँ जो उन पर सुन्दर लगे ।

प्रतिदिन व्याम या योग से तुम अपनी Life को निरोगी या 10 साल या बढ़ा सकते हो ।

यदि किसी व्यक्ति रोज मांस खाता है तो वह पूरी लाइफ में 7000 जीवो को खा जायेगा।

औसतन अमेरिकी खुद Life के 8 महीने केवल फोन Use करने में निकाल देते है।

महिलाएं पुरषों की तुलना में अधिक दिन तक जीवित रहती ही क्यूंकि उनमे प्रतिरक्षा प्रणाली शक्तिशाली होती है ।

यदि दिन भर में तुम 4 – 5 घटे लगातार बैठे रहते है तो आपकी आयु 4 साल कम हो जाएगी ।

क्या आपको पता है सुबह 3 – 4 बजे के बीच के वक़्त इंसानी सरीर सबसे दुर्बल अवस्था में होता है या इंसानो की नींद भी मृत्युं भी इस वक़्त अधिक होती है ।

मनोवैज्ञानिकों के मुताबिक एक सिंगल व्यक्ति जब Couples को देखता है तो वह अधिक खुश दिखाई देते है पर जब वह कोई के साथ रिलेशनशिप में आते है तो उसे single अधिक खुश दिखाई देने लगते है ।

एक शोध के मुताबिक पढ़ते, लिखते समय Music सुनने से आपका ध्यान पढ़ाई में अधिक लगेगा ।

एक Couples जितना एक साथ समय गुजारते है उतना ही कम I Love You बोलेंगे ।

इस रोचक जानकरी के मुताबिक जो लिखते वक्त गन्दी Handwriting लिखते है दरअसल वह अधिक बुद्धिमान होते है क्यूंकि उनका दिमाग अधिक तेज होता है या वह तेजी से लिखते है जिससे Handwriting ख़राब आती है। है ना मजेदार बात !

इस रोचक तथ्य के मुताबिक जिन दोस्तों की दोस्ती 7 साल से अधिक टिक जाती है तो संभवता वह जिंदगी भर अच्छे दोस्त बाने रहेंगे ।

दोस्तों कैसे लगा आपको ये रोचक तथ्य ( खुद के बारे में रोचक जानकारी ) । अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर भी जरुर करें।

Leave a Comment