आंख लाल होने के कारण और उपाय | नेत्र शोथ (Conjunctivitis) आँखों का लाल होना,कारण,लक्षण,घरेलू इलाज: दोस्तों कभी कभी आँखे लाल लाल हो जाती है और सूज जाती है ये संक्रमण से या ज्यादा मोबाइल चलाने या टीवी देखने से भी हो जाता है जिसे हम हिंदी भाषा में नेत्र शोध कहते है और अंग्रेजी में पिंक Eye या रेड Eye भी कहते है तो आज आपको हम इसका कारण और घरेलु इलाज एवं चिकित्सा बताएंगे
आंख लाल होने के कारण
आंखों की सबसे आगे की झिल्ली में जो पलकों सहित पूरी आंख पर छाई रहती है, सूजन आना नेत्र शोथ कहलाता है। ये रोग ग्रीष्म ऋतु में एवं बच्चों में ज्यादा होता है। जीवाणु संक्रमण, असात्म्यता (एलर्जी) और कोई बाहरी चीज के आंख में गिर जाने से ये रोग होता है।
आंख लाल होने के लक्षण
इस झिल्ली की रक्तवाहिनियों में रक्त ज्यादा मात्रा में भर जाता है, जिससे आंखों में लाली आ जाती है। लाली के साथ सूजन और खुजली भी हो सकती है। सुबह के वक़्त पलकें चिपकी हुई होती हैं। आंखों से जल निकलता है। प्रकाश में जाते ही आंखें चुंधियाने लगती हैं।
आंख लाल होने के उपाय
- रसौत और फिटकिरी 5-5 ग्राम की मात्रा में लेकर 100 मि.ली. गुलाब जल में अच्छी तरह मिलाकर, छानकर रख लें। ये दवा 2-2 बूंद दोनों आंखों में दिन में तीन बार डालें।
- पांच ग्राम भुना हुआ सुहागा एवं इससे तीन गुना पिसी हलदी लेकर एक लीटर जल में उबालें। निथारने के बाद रुई से और साफ कपड़े से भिगोकर आंखों की सिंकाई करें।
- ताजे आंवले का रस निकालकर और छानकर 2-2 बूंदें आंखों में डालें।
- शुद्ध शहद आंखों में सुबह और शाम को लगाएं।
- धनिए के एक चम्मच बीज 1 कटोरी जल में उबालें एवं छानकर रख लें। इससे आंखों की सिकाई करें।
क्या फिटकिरी से नेत्र शोध का इलाज कर सकते है?
हा बिल्कुल, रसौत और फिटकिरी 5-5 ग्राम की मात्रा में लेकर 100 मि.ली. गुलाब जल में अच्छी तरह मिलाकर, छानकर रख लें। ये दवा 2-2 बूंद दोनों आंखों में दिन में तीन बार डालें।
नेत्र शोध क्या है?
आंखों की सबसे आगे की झिल्ली में जो पलकों सहित पूरी आंख पर छाई रहती है, सूजन आना नेत्र शोथ कहलाता है।
नेत्र शोध का सबसे आसान इलाज क्या है?
ताजे आंवले का रस निकालकर और छानकर 2-2 बूंदें आंखों में डालें।
आंख लाल होने के कारण और उपाय
यह भी पढ़े:
- अम्लपित्त का घरेलू उपचार
- अफारा का घरेलू इलाज
- अपेंडिक्स का रामबाण इलाज
- अजीर्ण के लक्षण और इलाज - एक पेट संबंधी रोग
- Gentian violet solution uses in hindi
- Mother tincture homeopathic medicine uses in hindi
- China 30 homeopathic medicine uses in hindi
- शुक्राणु कहा बनता है | sukranu kaha banta hai?
- लिखावट के बारे में मनोवैज्ञानिक तथ्यों
- 20+ Psychology facts about emotions in Hindi
- खुशहाल जीवन के लिए उपाय | कलयुग में जीवन जीने का तरीका
- 100+ Amazing Life Hacks in Hindi | DIY लाइफ हैक्स
- टेक्नोलॉजी हैक्स एंड टिप्स | Tech tips in Hindi
- Senses in Hindi - इंद्रीयो की जानकारी
- सेंस ऑफ ह्यूमर कैसे बढ़ाएं? - Laughing Facts