100+ Amazing Facts about Dogs in Hindi – कुत्तों के रोचक तथ्य

By factsknowledge
Amazing Facts about Dogs in Hindi – कुत्तों के रोचक तथ्य

Facts about Dogs in Hindi: कुत्ते गंध से समय समझ सकते हैं। वे सूंघकर जान लेते हैं कि दिन का कौन सा समय है और उनके मालिक घर से कितनी देर पहले गए थे।

2013 में स्पेन के मैड्रिड के पास के ब्रुनेटे नामक कस्बे में, अगर कोई शख़्स अपने कुत्ते का मल नहीं उठाता था, तो वॉलंटियर कुत्ते को प्यार करके मालिक की जानकारी निकालते और फिर कुत्ते का मल “लॉस्ट प्रॉपर्टी” बॉक्स में डालकर उसके घर भेज देते थे।

Facts about Dogs in Hindi

हाल ही के शोध से पता चला है कि जब इंसान और कुत्ते एक-दूसरे की आँखों में देखते हैं तो दोनों में “ऑक्सीटोसिन” (बॉन्डिंग हार्मोन) बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।

कुत्तों ने 33,000 साल पहले खास मांसपेशियां (RAOL और LAOM) विकसित कीं, जिसकी वजह से वे अपनी भौहें ऊपर-नीचे कर पाते हैं। यह उनकी इंसानों की भावनाओं को प्रभावित करने की चाल है और इसी से वे ज्यादा प्यार पा सके।

दोस्तों के साथ शेयर करे - Share This Page

पॉप-टार्ट सबसे पहले तब बना जब एक पालतू खाने की कंपनी ने कुत्तों के लिए ऐसा खाना बनाया जिसे ठंडा करने की जरूरत न पड़े। इसके बाद कंपनी ने “कंट्री स्क्वेयर” नाम से चीज बनाई, मगर बाद में केलॉग्स ने पॉप-टार्ट शुरू किया और अच्छे प्रचार से वह ज्यादा मशहूर हो गया।

चिवीनी नाम का कुत्ता होता है, जो चिहुआहुआ और डैशहाउंड नस्ल के कुत्तों का मेल है।

अमेरिका के 44 राज्यों में कुत्तों को खाना कानूनी है।

कुत्तों के रोचक तथ्य

2.8 मिलियन अमेरिकी कुत्ते डिप्रेशन की दवाओं पर हैं।

बच्चे कुत्तों की सीटी (डॉग व्हिसल) की आवाज़ सुन सकते हैं।

कुत्तों की जम्हाई इंसानों में भी फैलने वाली होती है।

दोस्तों के साथ शेयर करे - Share This Page

दुनिया में एक अरब कुत्ते हैं।

जो लोग अपने कुत्तों को चूमते हैं, उनका ब्लड प्रेशर उन लोगों से कम होता है जो नहीं चूमते।

ध्यान की कमी (ADHD) वाले कुत्ते सबसे अच्छे सूँघने वाले कुत्ते साबित होते हैं।

सिल्वेस्टर स्टैलोन इतने गरीब थे कि “रॉकी” फिल्म की कहानी बिकने से पहले उन्होंने अपना कुत्ता 25 डॉलर में बेच दिया था — कुछ हफ्तों बाद कहानी बिकने पर उन्होंने उसे 15,000 डॉलर देकर वापस खरीदा।

Amazing Facts about Dogs in Hindi – कुत्तों के रोचक तथ्य

दोस्तों के साथ शेयर करे - Share This Page

Check Our 4,000+ Facts in Hindi Collections on PINTEREST

Checkout Facts in Hindi Linktree Collections

Checkout Facts in Hindi Tumblr Collections

फैक्ट्स इन हिंदी @Medium

यह भी पढ़े:

Checkout Hindi Facts Collections at Promoteproject

Category: