Rohit Sharma information in Hindi | रोहित शर्मा का जीवन परिचय

Spread the love

Rohit Sharma information in Hindi :- दोस्तों अभी हम Best Indian Crickter  रोहित शर्मा की Life से जुड़ी उनका जन्म, परिवार, शिक्षा, उपलब्धियां, संघर्ष आदि सम्पूर्ण जीवनी (Rohit Sharma Biography in Hindi) हमारी ब्लॉग पोस्ट “information about rohit sharma in hindi” के माध्यम द्वारा बताएँगे। rohit sharma information in hindi | rohit sharma interview in hindi | rohit sharma wikipedia in hindi

Rohit Sharma information in Hindi | रोहित शर्मा का जीवन परिचय

Short Information about Rohit Sharma in Hindi

रोहित शर्मा का शार्ट परिचय :-

पूरा नाम (Name)रोहित गुरुनाथ शर्मा
उम्र (Age)32 years
जन्म (Birth Date)30 April 1987, नागपुर
पिता (Father)गुरुनाथ शर्मा
माता (Mother)पूर्णिमा शर्मा
पत्नी (Wife)रितिका सजदेह
घर (Hometown)मुम्बई
लम्बाई (Height)5 फुट 10 इंच
प्रथम वनडे (ODI Debut)23 June 2007 Vs Ireland
प्रथम टेस्ट (Test Debut)6 November 2013 Vs West Indies
प्रथम टी 20 (T20 Debut)19 Septembert 2007 Vs England
पुरस्कार (Awards)अर्जुन अवार्ड

About Rohit Sharma in Hindi | Rohit Sharma Biography in Hindi 

रोहित ग़ुरुनाथ शर्मा भारतीय Cricket जगत के ऐसे सितारे हैं जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) जगत में अपनी अलग ही पहचान बनाई है । वर्तमान में रोहित इंडियन One day या T20 टीम में उप कप्तान के रूप में कार्य करते है या साथ ही IPL Team Mumbai Indians के Captain है, या उन्हें खुद उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते “The Hitman”  के नाम से भी जान जाता है ।

रोहित शर्मा को खुद तुम को अभी इस मुकाम तक लाने में उनकी कई सालों की कड़ी मेहनत या संघर्षों का नतीजा है । अभी उन्हें संसार के बेहतरीन Cricketers में गिना जाता है । रोहित शर्मा world के एकमात्र ऐसे cricketer हैं जिन्होंने तीन बार One Day (ODI) में double Century लगाया है या ये रिकॉर्ड केवल या केवल रोहित शर्मा के नाम है । चलिए आपको रोहित शर्मा के बचपन से लेकर एक सफल खिलाड़ी बनने तक का यात्रा के बारे में विस्तारपूर्वक बातायेंगे ।

Rohit Sharma information in Hindi | रोहित शर्मा का जीवन परिचय

रोहित शर्मा का बचपन, परिवार और शिक्षा – Rohit Sharma Personal life

रोहित शर्मा का जन्म 30 April 1987 महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बंसोद में हुआ था इनके पिता का नाम गुरुनाथ शर्मा एवं माता का नाम पूर्णिमा शर्मा था।

रोहित के पिताजी ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते थे एवं मां घर संभालती थी । पिताजी की आय से घर का खर्च चला पाना बहुत अधिक असंभव होता था इस कारण से इनके माता-पिता ने रोहित को इनके दादा जी एवं चाचा जी के नजदीक रखा । रोहित का एक थोड़ा भाई भी था जिसका नाम विशाल शर्मा था ।

बचपन से ही रोहित शर्मा को cricket से लगाव था एवं टीवी पर आने वाले हर matches को देखा करते थे । उन्होने खुद गली मोहल्ला की हर खिड़की को तोड़ा है । इसी तोड़फोड़ के कारण एक बार एक पड़ोसी ज़रिये उनके खिलाफ police complaint भी की गई थी पर रोहित शर्मा की लगन एवं अटूट आस्था जिद ने उनके खेल के हौसले को दुर्बल नहीं होने दिया ।

Rohit Sharma information in Hindi About Family

रोहित शर्मा की पत्नी –  Rohit Sharma Wife

Rohit Sharma information in Hindi | रोहित शर्मा का जीवन परिचय

Rohit Sharma की Wife का नाम रितिका सजदेह है, जो उनकी Sports Event Manager है ।

रितिका सजदेह सालो से कई Indian Cricketers का sports management का काम भार संभाला करती थी… उसमे से रोहित शर्मा एवं कई क्रिककेटर्स का भी meeting का arrangement किया करती थी। इस कारण से कभी कभी रोहित की रितिका सजदेह से काम के सिल-सिले मे मुलाकात हुआ करती थी जो एक काफी अच्छी दोस्ती में एवं फिर धीरे धीरे प्रेम में बदल जाती है। रोहित एवं रितिका सजदेह एक दूसरे को 6 साल तक डेट करने बाद 13 दिसंबर, 2015 को दोनों शादी के बंधन में बंध जाते है।

रोहित शर्मा की बेटी – Rohit Sharma Daughter

शादी के करीब 2 साल बाद 2018 में दोनों से एक बेटी हुई जिसका नाम समैरा रखा । 

रोहित शर्मा का संघर्ष – Information about Rohit Sharma in Hindi

  • रोहित शर्मा ने अपनी ग़रीबी को अपनी कमजोरी नहीं बनने दीया

रोहित के पिताजी की financial condition इतनी अच्छी नहीं थी कि वह रोहित को कोई अच्छे school में पढ़ा सकें । इस कारण से रोहित को पढ़ाई के साथ-साथ खेल की अच्छी ज्ञान को लेना भी एक बहुत ज्यादा चुनौती थी । इन सब बातों के बावजूद उन्होंने अपनी ग़रीबी को खुद ऊपर हावी नहीं होने दीया एवं खुद ऊपर अटूट आस्था एवं क्रिकेट प्यार ने हि उनके International Cricketer बनने के सपने को पूरा किया ।

बचपन मे रोहित ने कुछ वक़्त तक टूटे हुए Bat एवं पुरानी Ball के साथ ही practice करना शुरू किया था । रोहित की इस लग्न एवं क्रिकेट प्यार को देख उनके चाचा ने कुछ पैसा जुड़ा रोहित को नजदीक ही एक Cricket Academy में दाखिला करवा दिया ।

  • Off Spinner Baller से Great Batsman बनना

शुरुआत में रोहित ने off spinner bowler के रूप में एक नंबर पर खेलना शुरू किया । पर उनके स्कूल कोच श्री दिनेश लाड ने ही उन्हें balling से अधिक Opener Batsman के रूप में खेलने कि एवं ध्यान देने को कहा ।  तभी से  रोहित ने खुद एक School Tournament में पहले स्थान पर batting करी एवं शतक लगाकर सब ही का ध्यान अपनी ओर खींचा लिया ।

  • रोहित शर्मा का मिला 5 साल का Scholarship

रोहित की इस performance को देख कोच श्री दिनेश लाड ने उन्हें खुद वर्तमान academy से निकलकर Swami Vivekananda Academy में दाखिला लेने का परामर्श दिया जिसमें उन्हें खेलने के लिए पर्याप्त सुविधाएं मिलती पर रोहित शर्मा के लिए Swami Vivekananda में दाखिला लेना भी एक बहुत बहुत ज्यादा चुनौती थी । क्योंकि इसकी फीस काफी महंगी थी एवं रोहित के लिए इसकी फीस भर पाना मुश्किल था ।

रोहित शर्मा की क्रिकेट के प्रति लगन को देखते हुए कोच श्री दिनेश लाड ने रोहित को 4 साल की Swami Vivekananda Academy की scholarship दिला दी एवं रोहित ने academy की सब ही सुविधाएं निशुल्कः प्राप्त करी ।

हालांकि रोहित को क्रिकेट खेलने के लिए पर्याप्त साधन जुटाना भी एक Tension थी । उनके नजदीक Bat ना होने के कारण उन्हें खुद साथी से Bat मागना पद्त था एवं कभी कभी तो उन्हे Bat का इंत्ज़ार भी करना पड़ता था यही नहीं परन्तु वह कभी-कभी Bat बिखर जाने के डर से खुद सरीर को आगे कर दिया करते थे ।

Cricket Career Information about Rohit Sharma in Hindi

Rohit Sharma information in Hindi | रोहित शर्मा का जीवन परिचय

कोच दिनेश लोड के नेतृत्व में रोहित ने अपना लगातार बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा एवं 2005 में उन्होंने देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy) में वेस्ट जोन में चुन लिया गया एवं इस मैच में 142 runs की धुआंधार पारी खेली cricket चयनकर्ताओं की नजरों में आ गए ।

उनकी इस पारी को देख उन्होंने उन्हें 2006 में न्यूजीलैंड के खिलाफ India A Team में खिलाया गया एवं ये भी रोहित ने सब ही की उम्मीदों पर खरे उतरे एवं Team India को Series को जिताने में अपनी ख़ास योगदान दिया ।

  • रोहित का पहला International  क्रिकेट – First International Match

घरेलू क्रिकेट में लगातार उनके अच्छे प्रदर्शन ने आखिरकार उन्हें 23 जून 2007 को International Cricket में Ireland के खिलाफ खेलने के लिए बुलाया गया एवं यहां से उनके International Cricket में खेलने की शुरुआत हुई ।

  • रोहित शर्मा का पहला दोहरा शतक – Rohit sharma First Double Centurie

2007-2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI Series में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन कर दो शतक (double century) लगाई थी ।  हालांकि इसी दौरे के बाद रोहित का प्रदर्शन खराब होने लगा था एवं धीरे धीरे टीम में अपनी पकड़ दुर्बल करते जा रहे थे । उनकी इसी खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें Openers se Fourth नंबर पर कर दिया गया एवं यही नहीं उन्हें 2009 में बांग्लादेश दौरे पर भी टीम में शामिल नहीं किया गया था ।

पर रोहित ने अपनी performance को सुधारने एवं टीम में वापसी करने के लिए अकेले ही स्टेडियम में जी तोड़ मेहनत करनी शुरू कर दी एवं 2010 में दोबारा से वापसी कर Zimbabwe एवं Sri lanka Series के खिलाफ शतक लगाएं ।

सबसे दुखद बाद ये रही कि दुर्भाग्यवश चोटिल एवं खराब प्रदर्शन ने उन्हें 2011 World Cup में खेलने का अवसर नहीं दिया था । हलाकी 2013 में रोहित ने फिर वापसी करते हुए कोलकाता के Wankhede Stadium में West Indies Test Series  के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलते हुए 2 बार शतक लगा कर छा गए ।

  • रोहित का आईपीएल करियर – IPL Career Information About Rohit Sharma in Hindi

जहां International cricket में रोहित ने कई शानदार Records दर्ज करें हैं । वहीं आईपीएल (IPL) में भी रोहित शर्मा ने खुद शानदार प्रदर्शन दिया है । आईपीएल के शुरुआत में रोहित Hyderabad Deccan Chargers के लिए खेला करते थे । इस टीम ने 2009 सीजन में रोहित शर्मा की शानदार प्रदर्शन की बदौलत IPL का खिताब जीता था ।

बाद में रोहित को बेहतरीन प्रदर्शन के चलते Mumbai Indians ने 2011 में $200000 देकर अपनी टीम में Captain के रूप में शामिल कर लिया एवं तब से अभी तक रोहित Mumbai Indians के लिए खेलते आ रहे हैं एवं अपनी कप्तानी में IPL Season 2013, 2015, 2019 का खिताब जिताने में अपनी ख़ास भुमिका निभाई है।

Rohit sharma news in Hindi | रोहित शर्मा रिकॉर्ड लिस्ट/उपलब्धियां

  • Rohit Sharma Ka Dohra Satak – रोहित शर्मा ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे (ODI ) में 264 Run मात्र 173 balls में की अविश्वसनीय पारी खेल Double Century (Dohra Satak) लगाने वाले विश्व के First Batsman  भी बन गए एवं इस rocord को खुद नाम किया । उन्होने ये record कोलकाता के Eden Garden  में बनाया था ।
  • World के एक मात्र सर्वाधिक Run बनाने वाले बालेबाज ।
  • विश्व के एकमात्र ऐसे batsman है जिन्होंने ODI में तीन बार दोहरा शतक लगाया है

रोहित शर्मा डबल सेंचुरी लिस्ट – Information about Rohit Sharma in Hindi

Rohit Sharma Ka Dohra Satak

नंबरसालविरूद्धस्कोरजगह
1.2 नवम्बर 2013ऑस्ट्रेलिया209चिन्नास्वामी स्टेडियम (बैंगलोर)
2.13 नवम्बर 2014श्रीलंका264ईडन गार्डन ( कोलकाता)
3.13 दिसम्बर 2017श्रीलंका208* 
  • Rohit Sharma के विश्वं के एक मात्र ऐसे batsman भी है जिन्होने 2019 ODI World Cup में 5 बार शतक लगाये थे । ये record केवल rohit Sharma के नाम है ।रोहित शर्मा ने Australia कें खिलाफ ODI  की एक पारी में सर्वाधिक 16 छक्कों का इंडियन record भी उन्ही के नाम है इस पारी में उन्होंने कुल 209 run बनाये थे ।

    रोहित शर्मा ने 2014 में srilanka के खिलाफ ODI (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट) की एक पारी में सर्वाधिक 33 चौक को मारने वाले पहले batsman बने उन्होने ये विश्व रिकॉर्ड 264 runs बनाने के बीच में बनाये थे ।

    साल 2015 में इंडिया सरकार ने International Cricket में उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देख उन्हें Arjun Awards से भी सम्मानित किया गया ।

    रोहित शर्मा india के एकमात्र ऐसे batsman हैं जिन्होंने T20 की एक पारी में सर्वाधिक runs बनाए हैं एवं साथ ही Suresh Raina के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं जिसने क्रिकेट के तीनों तरह Test, ODI, T20 में शतक लगाया हो ।

Rohit Sharma latest news in Hindi

रोहित शर्मा के शतकों की सूची – Cricket Scores Information about Rohit Sharma in Hindi

रोहित शर्मा वनडे शतक

नंबरदिनांकविरूद्धस्कोरजगह
1.28 मई 2010जिम्बाब्वे114बुलावायो
2.30 मई 2010श्रीलंका101*बुलावायो
3.16 अक्टूबर 2013ऑस्ट्रेलिया141*जयपुर
4.2 नवम्बर 2013ऑस्ट्रेलिया209बैंगलोर
5.13 नवम्बर 2014श्रीलंका264कोलकाता
6.18 जनवरी 2015ऑस्ट्रेलिया138मेलबर्न
7.19 मार्च 2015बांग्लादेश137मेलबर्न
8.11 अक्टूबर 2015दक्षिण अफ्रीका150कानपुर
9.12 जनवरी 2016ऑस्ट्रेलिया171*पर्थ
1015 जनवरी 2016ऑस्ट्रेलिया124ब्रिसबेन
11.15 जून 2017बांग्लादेश123*बर्मिंघम
12.27 अगस्त 2017श्रीलंका124*पल्लेकेले
13.31 अगस्त 2017श्रीलंका104कोलंबो
14.1 अक्टूबर 2017ऑस्ट्रेलिया125नागपुर
15.29 अक्टूबर 2017न्यूजीलैंड147कानपुर
16.13 दिसम्बर 2017श्रीलंका208*मोहाली
17.13 फ़रवरी 2018दक्षिण अफ्रीका115पोर्ट एलिजाबेथ
18.12 जुलाई 2018इंग्लैंड137*नॉटिंघम
19.23 सितम्बर 2018पाकिस्तान111*दुबई
20.21 अक्टूबर 2018वेस्टइंडीज152*गुवाहाटी
21.29 अक्टूबर 2018वेस्टइंडीज162मुंबई
22.12 जनवरी  2019ऑस्ट्रेलिया133सिडनी
23.5 जून 2019दक्षिण अफ्रीका122*साउथैम्पटन
24.16 जून 2019पाकिस्तान140मैनचेस्टर
25.30 जून 2019इंग्लैंड102बर्मिंघम
26.2 जुलाई 2019बांग्लादेश104बर्मिंघम
27.6 जुलाई 2019श्रीलंका103लीड्स
28.18 दिसम्ब2019वेस्टइंडीज159विशाखापट्ट्नम
29.19 जनवरी  2020ऑस्ट्रेलिया119बैंगलोर

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट मे शतक

नंबरदिनांकविरूद्धस्कोरजगह
1.7 नवम्बर 2013वेस्टइंडीज177कोलकाता
2.15 नवम्बर 2013वेस्टइंडीज111*मुंबई
3.24 नवम्बर 2017श्रीलंका102*नागपुर
4.2 अक्टूबर 2019दक्षिण अफ्रीका176विशाखापट्टनम
5.2 अक्टूबर 2019दक्षिण अफ्रीका127विशाखापट्टनम
6.19 अक्टूबर 2019दक्षिण अफ्रीका212रांची

रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट में शतक

नंबरदिनांकविरूद्धस्कोरजगह
1.2 अक्टूबर 2015दक्षिण अफ्रीका106धर्मशाला
2.22 दिसम्बर 2017श्रीलंका118इंदौर
3.8 जुलाई 2018इंग्लैंड100*ब्रिस्टल
4.6 नवम्बर 2018वेस्टइंडीज111*लखनऊ

रोहित शर्मा का जीवन परिचय (Information about Rohit Sharma In hindi) मे दी गयी Information अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें।

अगर आपको इस पोस्ट मे कोई information गलत लगती है या कोई सुझाव हो तो Comment Box मे कमेंट कर जरूर बताएं

Leave a Comment