What is latitude and longitude in Hindi

By factsknowledge
What is latitude and longitude in Hindi

What is latitude and longitude in Hindi: आज हम बात करने वाले है Latitude and Longitude in Hindi के बारे में जो एक ऐसा विषय है जिसके बारे में आपको जानकार पता चलेगा की गूगल मैप (Google Map) भी क्या इस तरह से काम करता है।

What is latitude and longitude in hindi
What is latitude and longitude in hindi

धरती पर किसी भी देश या राज्य के अंदर किसी खास जगह का सही से पता लगाने के लिए हम Latitude और Longitude का इस्तेमाल करते है ये असल में एक विज्ञान (भूगोल)  की छोटी सी खोज है जो लोगो के या विज्ञान खुद के बहुत काम आती है इसका नासा जैसी बड़ी बड़ी संस्थाए भी बहुत अच्छे से उपयोग करती है।

What is latitude and longitude in Hindi

क्या आप जानते है गूगल मैप की जो इंटरनल कोड (Internal Coding) या लॉजिकल प्रोग्रामिंग (Logical Programming) होती है वो पूरी इसी चीज या इसी साइंस की खोज पर आधारित है आजकल हर कोई गूगल मैप का अच्छे से प्रयोग करना जानते है कोई भी किसी बहार के शहर घूमने जाता है।

वो गूगल मैप का प्रयोग तो करता ही है ये पूरा गूगल मैप आप ये समझ लो इसी पर टिका हुआ है जिसको हम Latitude और Longitude कहते है इसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए ये बहुत जरुरी है आपके कही न कही काम ही आएगी कहते है की हर चीज की जानकारी होनी चाहिए चाहे छोटी हो या बड़ी वो जीवन में कही न कही हमें एक वैल्यू (Value) देती ही है।

ये एक तरह की काल्पनिक (Visual) लाइन्स होती है जो दिखाई नहीं देती है इनको हम Latitude लाइन्स और Longitude लाइन्स कहते है।

Latitude लाइन्स (Lines) :

ये एक हॉरिजॉन्टल लाइन्स (Horizontal Lines) होती है जो पश्चिम से पूर्व या ये कह सकते है Right से Left चलती है मैप पर, कोई भी मैप हो वर्ल्ड मैप या किसी देश का मैप इससे ये पता चलता है की किसी देश का उत्तर और दक्षिण भूमध्य रेखा से कितना दूर है यानी अगर आपका Latitude आप जहा खड़े हो वहा से जिस जगह का देख रहे हो उसका 5० है तो आप ये बता सकते हो की वो जगह आपकी जगह से लगभग 5०km ही दूर है उत्तर और दक्षिण में।

Longitude लाइन्स (Lines) :

ये एक वर्टिकल लाइन्स (Vertical Lines) होती है जो उत्तरी पोल से दक्षिणी पोल या ये कह सकते है ऊपर से निचे की तरफ चलती है मैप पर, इससे ये पता चलता है की किसी देश का पूर्व और पश्चिम भूमध्य रेखा से कितना दूर है यानी अगर आपका Longitude आप जहा खड़े हो वहा से जिस जगह का देख रहे हो उसका 5० है तो आप ये बता सकते हो की वो जगह आपकी जगह से लगभग 5०km ही दूर है पूर्व और पश्चिम में।

और पृथ्वी के बीचो बिच एक ”0” डिग्री का पॉइंट होता है जिसे इक्वेटर (Equator) यानी भूमध्य रेखा कहते है।

latitude and longitude in hindi के बारे में जानकारी अच्छी लगे तो शेयर करे या सेव कर ले आगे और नयी नयी जानकारिया पाने के लिए इस पोस्ट को बुकमार्क कर ले. धन्यवाद्

What is latitude and longitude in Hindi

Check Our 4,000+ Facts in Hindi Collections on PINTEREST

Checkout Facts in Hindi Linktree Collections

Checkout Facts in Hindi Tumblr Collections

फैक्ट्स इन हिंदी @Medium

यह भी पढ़े:

Checkout Hindi Facts Collections at Promoteproject

Category: