इनकम टैक्स रिटर्न क्या होता है | income tax return kya hota hai in hindi

By factsknowledge
इनकम टैक्स रिटर्न क्या होता है? | income tax return kya hota hai in hindi

इनकम टैक्स रिटर्न क्या होता है? | Income Tax Return kya hota hai in hindi: आइटीआर (ITR) का मतलब होता है इनकम टैक्स रिटर्न यानी कि आपकी जो भी इनकम है उस पर जितना भी टैक्स बनता है वह आप सरकार को देते हो यानी आप सरकार को बताते हो कि आप इतना कम आते हो और उस पर जो भी टैक्स बनता है वह आप सरकार को देते हो इसी को इनकम टैक्स return यानी ITR filling कहा जाता है।

क्या आप पैसे बचा कर अमीर बनना चाहते हैं? पढ़े अमीर बनने के रोचक टिप्स फैक्ट्स नॉलेज पर

इनकम टैक्स रिटर्न | Income tax return kya hota hai

इनकम टैक्स GOV इस वेबसाइट से आप ऑनलाइन भर सकते है ये इंडियन गवर्नमेंट की इ फिलिंग वेबसाइट है।

अब बात आती है कि कौन इसको भर सकता है और कौन इसको नहीं बढ़ सकता है यानी कि आपकी इनकम कम है या आपकी इनकम ज्यादा है आइटीआर इस पर डिपेंड करता है कि आप कितना कमाते हो और के अकॉर्डिंग आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरना होता है।

आपकी इनकम कितनी भी कम हो या कितनी भी ज्यादा हो आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरना ही चाहिए।

दोस्तों अगर आपके इनकम ढाई लाख सालाना से ज्यादा है तब तो आपको इनकम टैक्स रिटर्न भरना जरूरी है और अगर ढाई लाख से कम है तब नहीं भरोगे तो भी चलेगा।

जापान ने बुजुर्ग चालकों के हादसो को कम करने के लिए क्या उपाय किया? जाने देश दुनिया की रोचक जानकारियाँ

इनकम टैक्स रिटर्न (I.T.R) भरने के फायदे:

कभी फ्यूचर में आपका मन है कि आपको घर लेना है और आपको लोन की आवश्यकता है जब आप लोन लेने बैंक में जाएंगे तो बैंक वाले आपसे कहेंगे कि आप अपने 3 सालों का इनकम टैक्स रिटर्न आइ टी आर (I.T.R) कम से कम लेकर आइए।

अगर आपने इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा होगा तो फिर वह आपको लोन नहीं देंगे तो यहां पर सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है आपका आइ टी आर भरना क्योंकि अगर आपको कभी फ्यूचर में पैसों की जरूरत है और आपके पास पैसा नहीं है तो आप बैंक के द्वारा लोन ले सकते हैं अपने आइ टी आर के द्वारा | इसलिए आइ टी आर (I.T.R) का सबसे बड़ा फायदा होता है लोन लेने में।

दोस्तों लोन की सुविधा हर किसी को नहीं मिलती है यह सुविधा सिर्फ उन्हीं को मिलती है जो इनकम टैक्स रिटर्न आइ टी आर (I.T.R) भरते हैं।

इसलिए इनकम टैक्स रिटर्न आइ टी आर (I.T.R) भरना बहुत जरूरी है अगर आप की सालाना आय तीन लाख से ज्यादा है तो जरूर भरे।

बैंक से लोन लेने के लिए बैंक के पास गवर्नमेंट की तरफ से आपका कोई ना कोई प्रूफ होना चाहिए और यह प्रूफ आपका इनकम टैक्स रिटर्न आइ टी आर (I.T.R) के द्वारा ही बैंक के पास होता है इसलिए इनकम टैक्स रिटर्न आइ टी आर (I.T.R) जरूर भरें।

क्या आप जानते हैं की मिस्र का महान गीज़ा पिरामिड बनने में कितना समय लगा? पढ़े नॉलेज लाइन्स इन हिंदी में और अपना ज्ञान एक लेवल बढ़ाये।

इनकम टैक्स रिटर्न (I.T.R) कैसे भरते हैं

इनकम टैक्स रिटर्न आइ टी आर (I.T.R) हम दो तरीके से भर सकते हैं एक तो ऑफलाइन माध्यम से और एक ऑनलाइन माध्यम से।

दोस्तों अगर आपको ऑनलाइन माध्यम के द्वारा इनकम टैक्स रिटर्न आइ टी आर (I.T.R) भरना आता है तब तो बहुत अच्छी बात है अगर आपको ऑनलाइन माध्यम के द्वारा नहीं भरना आता है।

तब आप क्या कर सकते हैं कि इनकम टैक्स का एक टोल फ्री नंबर होता है उस टोल फ्री नंबर पर आप कॉल करके उनसे बात कर सकते हैं और पूरी जानकारी कैसे भरे की ले सकते है।

अब ज्यादातर लोग क्या करते हैं जो बिजनेस में होते हैं वह या तो सीए से भरवा लेते हैं या फिर एडवोकेट से भरवा लेते हैं लेकिन इसपर वे कुछ न कुछ अपना चार्ज लेते है।

इनकम टैक्स रिटर्न क्या होता है | income tax return kya hota hai in hindi

Check Our 4,000+ Facts in Hindi Collections on PINTEREST

Checkout Facts in Hindi Linktree Collections

Checkout Facts in Hindi Tumblr Collections

फैक्ट्स इन हिंदी @Medium

यह भी पढ़े:

Checkout Hindi Facts Collections at Promoteproject

Category: